.................. कोरोना और योग......................
भारत की पौराणिक परम्पराओं में एक है योग।
इससे सदियों से भारतीय रहे और रहेंगे निरोग।।
भारतीयों की आग्रह को मानकर राष्ट्रसंघ ने ;
21 जून घोषित किया दिवस अंतरराष्ट्रीय योग।।
प्रधानमंत्री ने लोहा मनवाया है , पूरे विश्व को ;
इसका महत्व समझाकर , बनाया इसे महायोग।।
नियमित रूप से करने से , परिणाम होते अच्छे ;
रह सकते स्वस्थ , कर प्राकृतिक साधन उपयोग।।
श्वसन प्रक्रिया,फेफड़ोंऔर विभिन्न योगाभ्यास से;
हम बना सकते हैं कोरोना से खुद को निरोग।।
विश्वगुरु की परम्परा को , बढ़ाते रहिये आगे ;
"आनंद"अनुभव से अपनायें,जीवन-सिद्धि-योग।।
--------------------देवानंद साहा "आनंद अमरपुरी"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें