देवानंद साहा आनंद अमरपुरी

...............मौसम उदास...............

कभी  अनावृष्टि से है मौसम  उदास ।
कभी  अतिवृष्टि से है मौसम  उदास।।

जीव जंतु तड़पते,मानवता सिसकती;
असहाय जीवन से  है मौसम उदास।।

किसान,मजदूर रोते,मचता हाहाकर ;
उम्मीद न दिखने से है मौसम उदास।।

कुछ न हम कर पाते,मुट्ठी भींचे रहते;
इस निष्क्रियता से है  मौसम उदास।।

देखते रहे जंगल उजड़ते,कुछ न कहे;
बिगड़ती हालत से है  मौसम उदास।।

हर प्रकार के अन्याय से भारी होकर;
अधिक निर्ममता से है मौसम उदास।।

कहीं तो कोई उम्मीद दिखे "आनंद" ;
सुबुद्धी देख खुश हो मौसम उदास ।।

-------देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"
823डी,मोतीलालगुप्ता रोड,कल82

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...