अतुल पाठक धैर्य

शीर्षक-बरखा रानी
विधा-कविता
--------------------------
बरखा रानी बड़ी सुहानी,
बहुत समय बाद आई हो।

धरती के मुरझे अधरों पर,
सावन का अमृत लाई हो।

जन मानुष पशु पक्षी के, 
तपते जलते व्याकुल मन।

बिन बरसात के सूखे थे,
खेत खलिहान और जंगल वन।

आओ मिलकर झूला झूलें,
पेंग बढ़ाकर नभ को छूलें।

बरखा रानी लाई है,
मीठी मीठी मधुर फुहारें।

दादुर मोर पपीहा सब,
मिलकर गाते गीत मल्हारें।

बाग बगीचों को महकाने,
बरखा रानी आई है।

प्रकृति के सुंदर कुसुम खिलाने,
इस धरती पर आई है।
मौलिक/स्वरचित

रचनाकार-अतुल पाठक " धैर्य "
हाथरस(उत्तर प्रदेश)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511