गांव शहर दो भाई भाई
गांव शहर दो भाई भाई
एक बड़ा एक छोटा भाई ।
आपस में कभी न मिलते है
मर्यादा रहती है इनकी भाई ।
गांव शहर में अंतर रहता
शहर बड़ा इनका है भाई ।
आपस में दूरी रहती है
गांव है इनका छोटा भाई ।
दोनो ही खुशहाल रहते हैंं
अपने ही स्तर से रहते हैं ।
गांव में सब मिलकर रहते
भाई चारा बनाकर रखते ।
किसान का गांव से रिश्ता है
मेहनत से खेती करता है ।
भरपूर अनाज पैदा करता है
जो खाने को सबको मिलता है ।
शहर से सब व्यापार चलता है
जो गांव शहर में फैला रहता है ।
गांव शहर दो भाई का रिश्ता है
छोटे बड़े भाई के,जैसा होता है ।
गांव शहर में भेद न करना
दोनों का अपना मतलब है ।
गांव शहर दो भाई भाई हैं
बस छोटे बड़े का अन्तर है ।
अनन्तराम चौबे अनन्त
जबलपुर म प्र
9770499027
2214 /
मौलिक व स्वरचित