*घर पर ही समय गुज़ारें*
*कॅरोना भी गुज़र जायेगा।*
घर में रहे सुरक्षित रहें
रहें मिल कर भाव से।
कभी ज्यादा तो कभी
रह लें आप अभाव से।।
मानवता को जीवित
रखना है बहुत जरूरी।
घर में बितायें कुछ दिन
मिल कर सद्भाव से।।
जहाँ पर भी हैं आप
जायें वहीं पर ठहर।
यही एक ही उपाय है
रोकने को कॅरोना कहर।।
लड़ाई तो लम्बी और ये
दुश्मन भी है अनजान।
घर में आप समय गुजारें
दिन के आठों ही पहर।।
कभी कम कभी ज्यादा
में कर लो गुज़र बसर।
मत निकलो बाहर करने
को कम बीमारी का असर।।
यही एक अचूक तरीका है
तोड़ने को कॅरोना जंजीर।
तभी नियन्त्रित होगा इस
महामारी का फैलता डर।।
बाहर निकलने के लिए
आप रहें सदा ही खफा।
जान ली जिये कि इसमें ही
छिपा है हम सब का नफा।।
विश्वव्यापी महामारी है बस
अनुशासन ही एक महामंत्र।
कॅरोना जहर कम करने की
बस एक ही है दवा।।
*रचयिता।एस के कपूर "श्री हंस"*
*बरेली।*
मो। 9897071046
8218685464