शिक्षा:- स्नातक
जन्म तारीख:- 02/06/1996
पता:- श्रीमद दयानंद बाल सदन मोती नगर लखनऊ 226004 उत्तर प्रदेश
संपर्क सूत्र:-8887064914
email address:- ps3067381@gmail. com
कविताये
प्रीत के गीत का.....जपन हो रहा
देखो दो नयनों का ....गमन हो रहा
फूल..कलियाँ..नजारे.. हैरान हैं
राम क्या इस जगह के मेहमान हैं
बंजर बंजर भी अब तो चमन हो रहा
देखो दो नयनों का... गमन हो रहा
सूखे पत्ते पर सजी थी वो स्वाति हंसी
कण कण में राम की ही ख्याति बसी
दो अधरों से उनका आचमन हो रहा
देखो दो नयनों का..... गमन हो रहा
रामलीला गजब की है न्यारी बहुत
है मुस्कुराहट सीता की प्यारी बहुत
प्रेम के जीत का फिर सृजन हो रहा
देखो दो नयनों का....गमन हो रहा
आत्म की प्रीत को देख खुश हैं सभी
प्यार की शीत को देख खुश हैं सभी
उस ईश्वर का सत सत नमन हो रहा
देखो दो नयनों का.....गमन हो रहा
लेकर राम सीता को.......घर आये हैं
वरदान अपने संग.......अजर लाये हैं
लेकर सातों वचन.....आगमन हो रहा
देखो दो नयनों का.......गमन हो रहा
@Priya_Singh
_________________
ना किरदार की दरकार है
ना ये कहानी मजेदार है
लय तुकान्त बंधक बन
कलम इनकी संगत बन
जलाता ये झंजार है
इसका अनूठा श्रंगार है
ना किरदार की दरकार है
ना ये कहानी मजेदार है
खयालातों का उदगार है
इसमें भावों का संसार है
ठुमकती हुई गंगा की धार है
खूबसूरती इसकी उतरती मन में
इसका गंध बिखरता जीवन में
ये काव्य रस का भरा परिवार है
खयालातों का महज़ उदगार है
पुरखों का इसमें संस्कार है
शब्दों में गुंथा ये अलंकार है
प्रस्तावना प्रयोजन प्रकरण
ना व्याख्या संदर्भ का व्याकरण
बहर काफिया में बंधा हरिद्वार है
खयालातों का महज़ उदगार है
इसके दर्द शब्दों में शुमार है
वीर रस की धधकती ये हुँकार है
है शब्दों की कारीगरी का कमाल
कविता तो बेशक ही है मालामाल
गीत गजल तरन्नुम में भी झंकार है
खयालातों का महज़ उदगार है
ये कविता बहुत ही इज्जतदार है
शब्द इसके निहायती समझदार है
रूलाता हँसाता गहरी नींद में लाता
इंसानों में भावनाओं को जगाता
सब को जागरूकता का अधिकार है
खयालातों का महज़ उदगार है
ये सरल पथ का एक ही बस द्वार है
भजन-कीर्तन संगीत का ये तार है
मीरा की भी भक्तिकाल का परिवेश
तुलसी का भी साधारण सा हरि वेश
महाभारत और वेद के श्लोक का सार है
खयालातों का महज़ उदगार है
रामायण,गीता,गंगा सा सरोकार है
ये कवियों की प्रिय सलाहकार है
छन्द,रस सब में इसका झुकाव होना
अतुकांत में अक्सर कुछ सुझाव होना
प्रेम प्रसंग में भी मजबूत हथियार है
खयालातों का महज़ उदगार है
Priya Singh
_________________
गुरु वही जो ग्यान दे
जग में वो सम्मान दे
पंखों को नई उडान दे
इच्छाओ की पहचान दे
गुरु वही जो ग्यान दे
बढने का अरमान दे
उन्नति का फरमान दे
गुरु वही जो ग्यान दे
अच्छे-बुरो का संज्ञान दे
खुशीयो का वरदान दे
गुरु वही जो ग्यान दे
सच्चाई पर वो जान दे
किताब को वो मान दे
गुरु वही जो ग्यान दे
छोटी बातों पर ध्यान दे
होठों पर वो राष्ट्रगान दे
गुरु वही जो ग्यान दे
सर पर जो आसमान दे
शब्दों को वो नाम दे
गुरु वही जो ग्यान दे
Priya singh
__________________
बंद थे किवाड़े खोल दिये गये
जहर हालात में घोल दिये गये
बंद थे किवाड़े खोल दिये गये
हुकमरां की फरमान ऐसी थी
शराब नस नस में घोल दिये गये
बंद थे किवाड़े खोल दिये गये
मिट रही जान एक एक कर
जान सस्ती थी मोल दिये गये
बंद थे किवाड़े खोल दिये गये
सवालात बहुत उठे बेनज़ीर से
जवाब सिर्फ गोल गोल दिये गये
बंद थे किवाड़े खोल दिये गये
गरीबी पूछनी है हम से पूछो
रोटी के खातिर झोल दिये गये
बंद थे किवाड़े खोल दिये गये
Priya Singh
_______________
औरत नहीं ये कीमती हीरा है
ये गिरिधर की वैरागी मीरा है
इसे छेड़ो मत गलियारों में
इसकी गिनती है उजियारों में
ये एक वट की हरियाली शीरा है
ये गिरिधर की वैरागी मीरा है
ये जलती सीता की पीड़ा है
ये बैखौफ सी होती धीरा है
इसे छोड़ों मत अंधियारों में
इसे जलने दो अगियारों में
ये सरल स्वभाव गंभीरा है
ये गिरिधर की वैरागी मीरा है
ये समंदर पर बसा जजीरा है
ये बेटी देश की कश्मीरा है
ये आती कहाँ है खाकसारों में
इसकी गिनती है इज्जतदारों में
ये वेद की एक इलाजी चीरा है
ये गिरिधर की वैरागी मीरा है
हौसलों की धधकती वीरा है
ये मसाला,मिर्च और जीरा है
कमी नहीं इसके व्यवहारों में
अद्भुत है नारी संस्कारों में
रिश्तों में फसी जंजीरा है
ये गिरिधर की वैरागी मीरा है
ये बसा खुशहाल मंदीरा है
ये स्वेत प्रेम बानों रघुवीरा है
ये आती है बेशक होशियारों में
जिल्लत शुमार है अधिकारों में
ये साफ किरदार शकीरा है
ये चंचल शौख फकीरा है
ये गिरिधर की वैरागी मीरा है
औरत नहीं ये कीमती हीरा है
Priya singh
💐💐💐💐💐💐