सुरेन्द्र पाल मिश्र पूर्व निदेशक भारत सरकार

द्वादश ज्योतिर्लिंग वन्दना की श्रंखला में   


 सप्तम्--- 


सप्तम् ज्योतिर्लिंग शम्भु का श्री रामेश्वर शुभ फलदायक।


तमिलनाडु प्रान्त में स्थित शिव भक्तों का सदा सहायक।


रावण की लंका नगरी पर जब चले आक्रमण को रघुवर।


जल पान किया रघुनंदन ने ताम्रपर्णी सागर संगम पर।


उसी समय नभ से यह वाणी ध्वनित हुई सागर के तट पर।


बिना किए पूजा मेरी तुम कैसे पीते हो जल रघुवर।


सुनकर यह पूजा की शिव की बालू से शिव लिंग बना कर।


विजय मिले रावण पर मुझको मांगा शिवशंकर से यह वर।


प्रगट हुए वर दिया राम को कर स्वीकार प्रार्थना सबकी


करने लगे निवास वहीं पर ज्योतिर्लिंग रूप में शिव जी।


चरण कमल रज शीश धरूं नित पूजूं तुम्हें सदा निष्काम


हे शिवशंकर हे गंगाधर हे गौरीपति तुम्हें प्रणाम


 


ओम नीरव कविता लोक कार्यशाला 67

कवितालोक की 67 वीं काव्यशाला का आयोजन प्रख्यात छंदकार इंजी. अम्बरीष श्रीवास्तव ‘अम्बर’ की अध्यक्षता और ओम नीरव के संयोजन-संचालन में सम्पन्न हुआ। काव्यपाठ का प्रारम्भ लखनऊ की कवयित्री भारती पायल की वाणी वंदना से हुआ। इसी क्रम में, 


मुरादाबाद से डॉ अर्चना गुप्ता ने वर्षा ऋतु का शब्द चित्र उकेरा- 


पावस ऋतु ने कर दिया, धरती का श्रृंगार 


गरज गरज कर मेघ भी, गायें मेघ मल्हार 


सावन के झूले लिये, आई है बरसात 


और गगन को मिल गया, इंद्रधनुष उपहार। 


---- 


सीतापुर से अरुण शर्मा ‘बेधड़क’ ने ओजमय काव्यपाठ करते हुए कहा- 


लाख शूल बिखरे हों पथ में, पथिक तो आगे बढ़ता है, 


चलकर अंगारों पर भी, इतिहास नया वो लिखता है। 


होती बाधक कहाँ विसंगति, राष्ट्र हितों के लक्ष्यों में, 


ऐसे वीर बांकुरों को कवि, शत शत वन्दन करता है।। 


--- 


बैतूल मध्य प्रदेश से भीमराव झरबड़े ने देश की सेना पर गर्व करते हुए कहा- 


तैयार है अब मौत का सामान सब। 


करने लगे हथियार भी अभिमान सब। 


विस्तार जो लेने लगी है सरहदें,


बन्दुकें होने लगी बलवान सब।। 


--- 


बाराबंकी से डॉ शर्मेश शर्मा ने कोरोना-त्रासदी में मधु रस घोलने का सुंदर प्रयास किया- 


कान में खुसुर फुसुर बतियाना छोड़ दिया। 


होटल पिकनिक माल घुमाना छोड़ दिया। 


दूर से ही अब फ्लाइंग किश कर लेता हूं। 


हमने उनको हाथ लगाना छोड़ दिया।। 


--- 


गोचर चमोली उत्तराखंड से भारती जोशी ने गीत के माधुर्य से रस विभोर कर दिया- 


जब भी बसन्त पायल पैरों में बाँध आया। 


तब-तब हृदय स्वयं का हमने उदास पाया।


संवेदना व्यथित थी कुछ मौन, व्यक्त कुछ थी, 


खोकर सिमट उन्हीं में नियमित समय बिताया। 


--- 


मोहमदी खीरी से आकाश त्रिपाठी ने घनाक्षरी छंद सुनाया- 


इश्क़ के नशे में झूम कर लिखने लगे तो,


गीत दर गीत सिर्फ प्यार हमने लिखा।


और यदि देश को ज़रूरत कभी पड़ी तो,


लेखनी से अपनी अँगार हमने लिखा।"


------- 


सीतापुर से इंजी अंबरीष श्रीवास्तव सावन की छटा का शब्दांकन कुछ इस प्रकार किया- 


सावन में देखो सखे, घटा घनघोर छायी,


चातक सा प्यासा मन, प्रिय को बुलाता है।


प्यासी हो निहारे मित्र, धरती जो खिली-खिली,


'अम्बर' ये हौले-हौले, रस बरसाता है।।


--- 


लखनऊ से भारती पायल ने युगीन संदर्भ में कटाक्ष करते हुए गीतिका सुनाई- 


लोगों की आँखों पर कैसे मोटे मोटे जाले हैं। 


संत बे फिरते जो बगुले, दिल के कितने काले हैं। 


बाज तुम्हारे पल मैं सारे पल में देती नोच मगर, 


मेरे मुंह पर मर्यादा के लटक रहे कुछ ताले हैं। 


--- 


लखनऊ से संचालक-संयोजक ओम नीरव ने गीत सुनाया- 


बार-बार क्यों वही कहानी कालचक्र दुहरा जाता है। 


रजनी की कालिमा दिवस के पन्नों पर बिखरा जाता है।


काव्य रंगोली आज के सम्मानित रचनाकार डॉ.शुचिता अग्रवाल 'शुचिसंदीप' तिनसुकिया,आसाम

डॉ.शुचिता अग्रवाल "शुचिसंदीप"


 


गीत,गजल,कविताएँ, छन्द जैसे दोहा,चौपाई, घनाक्षरी,लघु कथाएं आदि में लेखन तथा असम प्रदेश की पृष्ठ भूमि पर रचित साझा उपन्यास बरनाली का प्रमुख सम्पादन किया है।


देश की प्रतिश्ठित साहित्यिक संस्थाओं द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार,समाज भूषण,काव्य विदुषी एवम डॉक्टरेट की मानद उपाधी से सम्मानित हुई हूँ।


पाँच स्वरचित तथा कई साझा संकलन प्रकाशित हुए हैं। समाचार पत्र पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित होती है।


वर्तमान में असम के तिनसुकिया में रहती हूँ।


Email-


Suchisandeep2010@gmail.com


 


कविता 1


                माँ शारदे वंदना


 


                (मदिरा सवैया)


 


शारद माँ कवि भारत के


     नित शीश झुका कर ध्यावत हैं।


ज्ञान भरो उर भीतर माँ


     कर जोर प्रभात मनावत हैं।


हाथ सदा सर पे रखना


      नवगीत सदा कवि गावत हैं।


उत्सव नित्य यहाँ रहता


      सुख जीवन का सब पावत हैं।


 


वास रहे चित मात सदा


      मन मूरत शारद की धरलें।


लोभ हरो छल दूर करो


     बस सत्य लिखें मन में करलें।


राह दिखा कर नेक सदा


    निज जीवन में खुशियाँ भर लें।


सत्य सनातन धर्म यही


    दुख दोष सभी जग के हर लें।


 


भाव दिए तुमने हमको


   यश लेखन शक्ति हमें वर दो।


छन्द लिखें कविता लिखलें


    गुण लेखन का सबमें भर दो।


जोड़ रहे कर मात सदा


     तुम ज्ञान अपार बहाकर दो


उच्च रहे यह धाम सदा


     'शुचि' नाम बड़ा जग में करदो।।


 


डॉ.शुचिता अग्रवाल"शुचिसंदीप"


तिनसुकिया,असम


 


कविता 2


देशभक्ति गीत


विष्णुपद छंद [सम मात्रिक]


 


 


     


इंग्लिस्तानी छोड़ सभ्यता,अपनाओ देशी


हिंदुस्तानी रहन-सहन हो,छोड़ो परदेशी।


 


वही खून फिर से दौड़े जो,भगतसिंह में था,


नहीं देश से बढ़कर दूजा, भाव हृदय में था,


प्रबल भावना देशभक्ति की,नेताजी जैसी,


इंग्लिस्तानी छोड़ सभ्यता,अपनाओ देशी


हिंदुस्तानी रहन-सहन हो,छोड़ो परदेशी।


 


वही रूप सौंदर्य वही हो,सोच वही जागे,


प्राणों से प्यारी भारत की,धरती ही लागे,


रानी लक्ष्मी रानी दुर्गा सुंदर थी कैसी,


इंग्लिस्तानी छोड़ सभ्यता,अपनाओ देशी


हिंदुस्तानी रहन-सहन हो,छोड़ो परदेशी।


 


गाँधीजी की राह अहिंसा,खादी पहनावा,


सच्चाई पे चलकर छोड़ा,झूठा बहकावा,


आने वाला कल सँवरे बस,डगर चुनी ऐसी,


इंग्लिस्तानी छोड़ सभ्यता,अपनाओ देशी


हिंदुस्तानी रहन-सहन हो,छोड़ो परदेशी।


 


वीर शिवाजी अरु प्रताप सा,बल छुप गया कहाँ,


आओ जिनकी संतानें थी,शेर समान यहाँ,


आँख उठाए जो भारत पर,ऐसी की तैसी,


इंग्लिस्तानी छोड़ सभ्यता,अपनाओ देशी


हिंदुस्तानी रहन-सहन हो,छोड़ो परदेशी।


 


#स्वरचित


डॉ.शुचिता अग्रवाल 'शुचिसंदीप*


तिनसुकिया,आसाम


 


 


कविता3


"ये बेटियाँ"


विधा-लावणी छन्द


 


 घर की रौनक होती बेटी, है उमंग अनुराग यही।


बेटी होती जान पिता की, है माँ का अभिमान यही।।


 


जब हँसती खुश होकर बेटी, आँगन महक उठे सारा।


मन मृदङ्ग सा बज उठता है, रस की बहती है धारा।।


त्योंहारों की चमक बेटियाँ,मन मन्दिर की ज्योति है।


 प्रेम दया ममता का गहना,यही बेटियाँ होती है।।


महक गुलाबों सी बेटी है,कोयल की है कूक यही।


बेटी होती जान पिता की, है माँ का अभिमान यही।।


 


बसते हैं भगवान जहाँ खुद, उनके घर यह आती है।


पालन पोषण सर्वोत्तम वह, जिनके हाथों पाती है।।


पल में सारे दुख हर लेती ,बेटी जादू की पुड़िया।


दादा दादी के हिय को सुख ,देती हरदम ये गुड़िया।।


माँ शारद लक्ष्मी दुर्गा का ,होती है सम्मान यही।


बेटी होती जान पिता की, है माँ का अभिमान यही।


 


मात पिता के दिल का टुकड़ा, धड़कन बेटी होती है।


रो पड़ता है दिल अपना जब ,दुख से बेटी रोती है।।


जाती है ससुराल एक दिन,दो कुल को महकाने को।


मीठी बोली से हिय बसकर, घर आँगन चहकाने को।।


बेटी की खुशियों का दामन, अपनी तो मुस्कान यही।


बेटी होती जान पिता की है माँ का अभिमान यही।


 


 डॉ.शुचिता अग्रवाल "शुचिसंदीप"


तिनसुकिया, असम


 


कविता 4


आसाम प्रदेश पर आधारित


     "दोहे"


 


 ब्रह्मपुत्र की गोद में,बसा हुआ आसाम।


प्रथम किरण रवि की पड़े,वो कामाख्या धाम।।


 


हरे-हरे बागान से,उन्नति करे प्रदेश।


खिला प्रकृति सौंदर्य से,आसामी परिवेश।।


 


धरती शंकरदेव की,लाचित का ये देश।


कनकलता की वीरता,ऐसा असम प्रदेश।।


 


ऐरी मूंगा पाट का,होता है उद्योग।


सबसे उत्तम चाय का,बना हुआ संयोग।।


 


हरित घने बागान में,कोमल-कोमल हाथ।


तोड़ रहीं नवयौवना,मिलकर पत्ते साथ।।


 


हिमा दास ने रच दिया,एक नया इतिहास।


विश्व विजयिता धाविका,बनी हिन्द की आस।।


 


#स्वरचित


शुचिता अग्रवाल "शुचिसंदीप"


तिनसुकिया, आसाम


 


कविता5


*प्रेम-सगाई*


    विधा-लावणी छन्द


(सम्पूर्ण वर्णमाला पर एक अनूठा प्रयास)


 


*अ* भी-अभी तो मिली सजन से,


*आ* कर मन में बस ही गये।


*इ* स बन्धन के शुचि धागों को,


*ई* श स्वयं ही बांध गये।


 


*उ* मर सलोनी कुञ्जगली सी,


*ऊ* र्मिल चाहत है छाई।


*ऋ* जु मन निरखे आभा उनकी,


*ए* कनिष्ठ हो हरषाई।


 


*ऐ* सा अपनापन पाकर मन,


*ओ* ढ़ ओढ़नी झूम पड़ा,


*औ* र मेरे सपनों का राजा,


*अं* तरंग मालूम खड़ा।


 


*अ:* अनूठा अनुभव प्यारा,


*क* लरव सी ध्वनि होती है।


*ख* नखन चूड़ी ज्यूँ मतवाली,


*ग* हना हीरे-मोती है।


 


*घ* न पानी से भरे हुए ज्यूँ,


*च* न्द्र-चकोरी व्याकुलता।


*छ* टा निराली सावन जैसी,


*ज* रा जरा मृदु आकुलता।


 


*झ* रझर झरना प्रेम का बरसे,


*ट* सक उठी मीठी हिय में।


*ठ* हर गया हो कालचक्र भी,


*ड* र अंजाना सा जिय में।


 


*ढ* म-ढम ढोल नगाड़े बाजे,


*त* निक हँसी आ जाती है।


*थ* पकी स्वीकृत मौन प्रेम की,


*द* मक नयन में लाती है।


 


*ध* ड़क रहा दिल स्नेहपात्र पा,


*न* व नूतन जग लगता है।


*प्र* णय निवेदन सर आँखों पर,


*फा* ग प्रेम सा जगता है।


 


*ब* न्द करी तस्वीर पिया की,


*भ* री तिजोरी मन की है।


*म* हक उठी सूनी सी बगिया,


*य* ही कथा पिय धन की है।


 


*र* हना है अब साथ सदा ही,


*ल* गन लगी मन में भारी,


*व* ल्लभ की मैं बनूं वल्लभा,


' *शु* चि' प्रभु की है आभारी।


 


*स* कल सृष्टि सुखदायक लगती,


*ष* धा डगर है जीवन ही,


*ह* म बन जायें अब मैं-तुम से,


*क्ष* णिक नहीं आजीवन ही।


 


*त्रा* स नहीं,सुख की बेला है ,


*ज्ञा* त यही बस होता है।


 वर्णमाल सी ऋचा है जीवन,


 भाव भरा मन होता है।


 


 



सुरेन्द्र पाल मिश्र पूर्व निदेशक भारत सरकार।

द्वादश ज्योतिर्लिंग वन्दना की श्रंखला में


--- षष्ठम्---


षष्ठम् ज्योतिर्लिंग शम्भु का जग विख्यात श्री भीमशंकर।


पूना की उत्तर दिश स्थित है भीम नदी तट सह्याद्रि शिखर पर।


कुम्भकरण सुत भीम प्रतापी क्रुध राम द्वारा पितु वध पर।


वर्ष हज़ार तप कर ब्रम्हा से पाया उसने जग विजयी वर।


देव लोक को पराभूत कर किया आक्रमण कामरूप पर।


राज सुदक्षिण को बन्दी कर डाला कारागृह के अंदर।


पार्थिव शिवलिंग बना भूपति ने विधि वत की पूजन अर्चन।


किया प्रहार लिंग पर उसने होकर क्रोधित करके गर्जन।


छू भी ना पाई थी कृपाण प्रगट हुए तत्क्षण शिवशंकर।


हुंकार मात्र से शिव जी की हो गया भस्म राक्षस जलकर।


आनंदित ऋषि मुनि देवों ने करके स्तुति की यह विनती।


वास करें ज्योतिर्लिंग रूप मंगलमय हो सारी धरती।


स्वीकार किया सबकी विनती प्रभु करने लगे निवास वहीं।


अपवित्र क्षेत्र अब है पावन तीरथ ऐसा अन्यत्र नहीं।


चरण कमल रज शीश धरूं नित पूजूं तुम्हें सदा निष्काम। हे शिवशंकर हे गंगाधर हे गौरीपति तुम्हें प्रणाम।


      सुरेन्द्र पाल मिश्र पूर्व निदेशक भारत सरकार।


सुरेन्द्र पाल मिश्र पूर्व निदेशक भारत सरकार

द्वादश ज्योतिर्लिंग वन्दना की श्रंखला में


 --- पंचम ---


पंचम ज्योतिर्लिंगम् स्थित विहार प्रान्त सन्थाल परगना।


चिता भूमि में शिव गिरिजा संग वैद्यनाथ पद करूं बन्दना।


कठिन तपस्या की शिव जी की रावण ने कैलाश शिखर पर।


प्रगट हुए शिव फिर शिव जी बोले वर मांगो मम प्रिय लंकेश्वर।


रावण ने विनती की शिव से प्रभु वास करो लंका नगरी।


शिव जी ने ज्योतिर्लिंग दिया बोले ले जाओ निज नगरी।


पर इसे भूमि पर मत रखना होगा स्थित अन्यथा वहीं।


सम्भव फिर कभी नहीं होगा ले जाना इसको और कहीं।


ज्योतिर्लिंग शम्भु का लेकर लंकेश्वर ने प्रस्थान किया।


पथ में लगी तीब्र लघुशंका इक गोप बाल को देख लिया।


देकर ज्योतिर्लिंग बाल को वह निवृत होने चला गया।


लिंग भार से व्याकुल बालक रखकर वहीं अदृश्य हो गया।


लौटा रावण लगा उठाने पर उसको हिला नहीं पाया।


निज अंगुष्ठ का चिन्ह बनाकर रावण वापस लंका आया।


ब्रम्हा विष्णु तथा देवों ने विधि विधान से किया प्रतिष्ठित।


चले गए निज निज लोकों को करके श्रद्धा सुमन समर्पित।


वैद्यनाथ विख्यात जगत में ज्योतिर्लिंग अमित फलदायक।


मिलती भक्ति मुक्ति पूजन से पाप नाश में सदा सहायक।


चरण कमल रज शीश धरूं नित पूजूं तुम्हें सदा निष्काम।


हे शिवशंकर हे गंगाधर हे गौरीपति तुम्हें प्रणाम।


   


सुरेन्द्र पाल मिश्र पूर्व निदेशक भारत सरकार

द्वादश ज्योतिर्लिंग वन्दना की श्रंखला में


        --- चतुर्थ ---


चौथा ज्योतिर्लिंग शम्भु का पवित्र नर्मदा के तट पर।


ओंकारेश्वर के स्वरूप में प्रगट हुए शिव गौरीशंकर।


दो भागों में बंट गई यहां इस पावन सरिता की धारा।


मान्धाता पर्वत शम्भु पुरी कहलाया यह टापू सारा।


शिव जी का तप ओंम मन्त्र से मान्धाता ने इस तट पर।


ज्योतिर्लिंग रूप में प्रगटे गौरीपति श्री ओंकारेश्वर।


पावन ज्योतिर्लिंग स्वयंभू पर्वत सारा शिव रूप यहां।


शिवपुरी नाम भी है इसका ज्योतिर्लिंगम् दो रूप यहां।


दो रूप एक ज्योतिर्लिंगम् दूजा स्वरूप श्री अमलेश्वर।


नदी नर्मदा के दक्षिण तट ओंकारेश्वर से कुछ हटकर।


स्नान नर्मदा सरिता पावन दरशन पूजन शुभ फल दायक।


पार उतारे भवसागर के सत्पुरुषों का सदा सहायक।


चरण कमल रज शीश धरूं नित पूजूं तुम्हें सदा निष्काम।


हे शिव शंकर हे गंगाधर हे गौरी पति तुम्हें प्रणाम।


काव्य रंगोली आज के सम्मानित रचनाकारस्नेहलता 'नीर' रुड़की,हरिद्वार

श्रीमती ,उत्तराखंड


शिक्षा-स्नाकोत्तर,बी.एड.


व्यवसाय--अध्यापन कार्य


रूचि-गीत,ग़ज़ल,दोहा,मुक्तक,कुण्डलिया,सवैया अनेक विधाओं में लेखन कार्य।


 


साझा संकलन


***********


1--तुहिल कण


2--कवयित्री सम्मेलन


3-दोहा दर्शन


4--आधी आबादी के दोहे


5--101 महिला गज़लकार


6--वूमन आवाज


7--साहित्य की धरोहर


 


दोहा समूह द्वारा दोहा शिरोमणि सम्मान


मुक्तक शिरोमणि सम्मान


 


साझा संकलन


***********


1--तुहिल कण


2--कवयित्री सम्मेलन


3-दोहा दर्शन


4--आधी आबादी के दोहे


5--101 महिला गज़लकार


6--वूमन आवाज


7--साहित्य की धरोहर


काव्य रंगोली तथा कई पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित।


 


दोहा समूह द्वारा दोहा शिरोमणि सम्मान,


मुक्तक शिरोमणि सम्मान,


मातृभाषा संस्थान द्वारा हिंदी योद्धा का पद आदि


 


 


 गीत


*****


मापनी-11--13 पर यति।


 


अक्षर-अक्षर गूँथ,भाव का रस डाला है।


शब्द साधना गहन,गीत मुक्ता -माला है।


तुलसी सूर कबीर, गदाधर , मीरा बाई


कवि रहीम रसखान,भक्ति की सरित बहाई।


आदि काल से गीत, फला- फूला है जग में।


बसा सृष्टि के कण-कण,जीवन की रग-रग में।


 


वेद ऋचाएँ रचीं,जतन करके पाला है।


शब्द साधना गहन,गीत मुक्ता -माला है।


 


दोहा, छंद,कवित्त,गजल हो या चौपाई।


गीतों की रसधार,सभी में मधुर समाई।


जीवन का संगीत,हृदय पुलकित जब गाता।


ईश्वर में हो लीन,स्वर्ग सम सुख तब पाता।


 


मन वीणा के तार-तार झंकृत,हाला है।


शब्द साधना गहन,गीत मुक्ता -माला है।


 


ऋतुओं का है सखा,पंछियों का मधु कलरव।


श्लोक,मंत्र उच्चार,प्रणव का गुंजन वैभव।


वीरों में भर जोश,उन्हें फौलाद बनाता।


लय है स्वर है ताल,सुने जो भी लहराता।


 


प्रेमी का है प्रेम,भक्ति की मधुशाला है।


शब्द साधना गहन,गीत मुक्ता -माला है।


 


शब्द-शब्द हैं सुभग,व्यंजना से अनुप्राणित।


रसभीनी माधुर्य,रागिनी से अनुरंजित।


लिए खुशी की महक,पीर,अंतस् का क्रंदन।


गीत,प्रीति की रीति,प्रकृति का सुरभित चंदन।


 


कभी नेह का "नीर",कभी अंतर्ज्वाला है।


शब्द साधना गहन,गीत मुक्ता -माला है।


 


 


 


 कुण्डलिया


**********


 


रोटी के लाले पड़े,भटक रहे मजदूर।


काम, दिहाड़ी के बिना,आये घर से दूर।।


आये घर से दूर, कमाने को कुछ पैसे।


दिखा रहे दिन आज,निवाले मिलते कैसे।


कोई करता मौज,किसी की किस्मत खोटी।


विनती है भगवान,सभी को देना रोटी।।


 


मजदूरी में जुट गये, गयी पढ़ाई छूट।


भूख गरीबी ने लिया,सारा बचपन लूट।।


सारा बचपन लूट, न कोई छत है सिर पर।


करें रात दिन काम,जियें ये हर पल डर कर।


पालें पापी पेट,खड़ी पग-पग मजबूरी।


होते जो धनवान,नहीं करते मजदूरी।।


 


रोटी सूखी खा रहा,बेबस है मजदूर।


महँगाई की मार से,दीन-हीन मजबूर।।


दीन- हीन मजबूर,व्यथा अब किसे सुनाए।


बेटी हुई जवान,ब्याह की फिक्र सताए।


'नीर' बना कृशकाय,बदन पर फटी लँगोटी।


धन होता जो पास,चुपड़ कर खाता रोटी।।


 


करता है संसार भी,भारत का यशगान।


सोने की चिड़िया कहे, माने अति धनवान।


 माने अति धनवान,धरा सोना उपजाये।


चलती मंद बयार,सभी का मन महकाये।


चढ़े प्रगति सोपान,नहीं दुश्मन से डरता।


भरे न अंतस द्वेष,प्रेम सबसे है करता।


 


प्यारी माटी देश की,पावन मलय समान।


प्राणों से प्यारा वतन,अपना हिंदुस्तान।।


अपना हिंदुस्तान,न करना नफ़रत जाने।


चला प्रीति की रीत, जगत को आज सिखाने।


हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, सबमें यारी।


मिसरी जैसे बोल,हिन्द की हिंदी प्यारी।।


 


सच्चाई पर झूठ नित, करे वार पर वार।


फिर भी सच की जीत हो,और झूठ की हार।।


और झूठ की हार,झूठ का हो मुँह काला।


सच की जय जयकार,गले में पड़ती माला।


झूठ बहाए "नीर", करो जग में अच्छाई।


झूठ घटाता मान, और यश दे सच्चाई।।


 


बाती तेल विहीन है,अब विकास का दीप।


सूरज भी अँधियार को ,कहने लगा महीप।


कहने लगा महीप, रौशनी बंधक है अब।


पूछ रहे हैं लोग, मिलेंगें अच्छे दिन कब।


दूर दूर तक भोर,किसी को नजर न आती।


निकलेगा कब सूर्य, जलेगी कब अब बाती।।


 


राहें काँटों से भरी, जन-जन है बदहाल।


सबकी रक्षा के लिए, फिर आओ गोपाल।।


फिर आओ गोपाल,पाप व्यभिचार बढ़ रहा।


चीर हरण के पाठ, दुसासन रोज़ पढ़ रहा।।


नैनन बहता 'नीर' , द्रौपदी भरती आहें।


कृपा करो घनश्याम,दिखाओ सबको राहें।।


 


निष्कंटक राहें बने, चुभें न पग में शूल।


कृपा करो हे!साँवरे, जीवन हो अनुकूल।।


जीवन हो अनुकूल,भाग्य सबके ही जागें।


मिटें सभी मतभेद, मधुर रिश्ते रस-पागें।


बहे न नैना "नीर", सुनाई पड़ें न आहें।


स्वर्ग बने संसार, बने निष्कंटक राहें।।


 


बंजर धरती कर रहा,हर दुख से अनजान।


बढ़ती दैवी आपदा, जाग अरे नादान।।


जाग अरे नादान, धरा को हरी बना ले।


जल की कीमत जान ,बचा कर पुण्य कमा ले।


कट जायेंगे पेड़, दुखों का होगा मंजर।


पेड़ लगाओ खूब, रहे न धरती बंजर।।


 


 


मुक्तक


******


चलना सम्भल कर ,कठिन ये डगर है।


अडिग हौसले हैं,नहीं कोई डर है।


सदा श्यामसुंदर , सहारा बने हैं,


मिलेगी हमे जीत ,उनकी मेहर है।


(2)


गिरगिट से ज्यादा रंग तो इंसान बदलता ।


हर रोज़ वह जहान में भगवान बदलता ।।


बल से , मौहब्बत से , कभी नफ़रत से , घात से ,


छलने के रोज़ ही यहाँ सामान बदलता ।।


(3)


उम्र की मोहताज होती हैं कहाँ खुशियाँ कभी ।


प्रेम के रस में डुबोकर , कीजिए बतियाँ कभी।


ज़िन्दगी जिंदादिली है, यौं न मर-मर के जियो,


चाह का दीपक जला ,रौशन करो रतियाँ कभी !!


(4)


[क्या भरोसा श्वास का,रुक जाय कब आवागमन।


प्यार के दो बोल से ,तुम जीत लो हर एक मन।


कुछ नहीं मिलता जहाँ में, बीज नफ़रत के उगा,


आइए मिलकर रहें , हर ओर हो चैनो -अमन।


(5)


अँधेरे पर किसी जलते दिये का वार है कविता।


किसी असहाय के हक़ में उठा हथियार है कविता।


महकते फूल कलियों का महज गुणगान मत समझो,


हथेली पर गरीबों की रखा अंगार है कविता।


 


 


गीतिका 


२१२२/२१२२/२१२२/२१२


गुम हुआ बचपन बुढापे ने जवानी छीन ली


दौरे हाज़िर ने सुहानी जिंदगानी छीन ली


1


वक़्त की रफ़्तार ज्यादा काम ज्यादा उम्र कम 


वक़्त की इस दौड़ ने हर सावधानी छीन ली


2


दे गया दिलवर कसम मत याद अब करना मुझे


उस कसम ने इश्क की सारी कहानी छीन ली


3


आज सारा ही जहां सहमा घरों में क़ैद है


वायरस ने ही लबों की शादमानी छीन ली


4


है तरक़्क़ी की थमी रफ़्तार अब तो कू-ब-कू


साँसों की देखो कुरोना ने रवानी छीन ली


5


खेत ओ खलिहान से रखता न कोई वास्ता


आज शहरों ने जहां की बागवानी छीन ली


6


'नीर'मुफ़लिस बोलता मिलती उसे दुत्कार है


मुफ़लिसी ने देख लो अब हकबयानी छीन ली


 


 


 दोहे


*****


1


 कुमुदबन्धु को देख कर,खिले कुमुद- तालाब।


धवल दूधिया चाँदनी,नयन- सजन के ख्वाब।।


2


आज शर्म से जा छुपे,सभी बिलों में व्याल ।


अतिशय विषधर हो गया,मनुज ओढ़ कर खाल।।


3


अर्णव बनने के लिए ,बहती सरि दिन -रात।


अकर्मण्य नर आलसी,कब होते विख्यात।।


4


 कंचन की है मुद्रिका,माणिक जड़ी अमोल।


निरख रूपसी रूप निज,बैठी करे किलोल।।


5


बने कामिनी भामिनी,बने काल का गाल।


कामी, कपटी कापुरुष ,डाले जब छल- जाल।।


6


ज्ञान-विभा -विग्रह का,करो पुण्य नित काज।


तमस मिटे अज्ञान का,शिक्षित बने समाज।।


7


सकल सृष्टि है आपसे,आप सृष्टि के अक्ष।


हरि विपदा हर लीजिए,विनती करें समक्ष।।


8


दिनकर ने दर्शन दिए ,बीत गयी है रात।


कंचनमय धरती हुई,सुखमय हुआ विभात।


9


एक अम्बुजा रागिनी,कर्णप्रिया है खास।


एक सरोवर में खिले,एक विष्णु के पास।


10


करके कर्म महान नर,बन जाता महनीय।


देव तुल्य दर्ज़ा मिले,सदा रहे नमनीय।।


 


आनन्द खत्री'आनन्द'  बिसवां सीतापुर

पेड़ों को रहे हैं काट जंगलों को रहे छांट


   दुष्ट पापियों को भला कौन समझायेगा ।


एक कलाधारी जीव का हैं पद पाये वृक्ष


   सृष्टि का सुरम्य भाव कौन उमगायेगा।


मेघों के समूह को ये करते आकर्षित हैं,


   हरी भरी भूमि भला कौन सरसायेगा।


आनन्द हैं कर रहे विनय पुकार आज


   वृक्ष बिन जीवन को कौन हुलसायेगा।।


 



सुषमा दीक्षित शुक्ला

आखरी चराग़ बन जलती रही !!


 


ऐ! प्रियतम ,आज फिर आयी


कहीं से तुम्हारी तड़पती पुकार,,


 अश्रु धार से ,,कपोल नम है मेरे,,


 अवरुद्ध सा कण्ठ ,नयनों में नीर,, 


  सुलगती सी विरह वेदना ,,


बन चुकी धधकता दावानल ,


जो सहता वही जानता प्रियतम,


 छुपम छुपाई का खेल बचपने सा,, 


छोड़ दो प्रीतम ,छोड़ दो अब,


यह विरह वेदना है ,,


महारोग के दारुन दुख सी,,


काया और माया के बंधन ,


अब सही नहीं जाते ,,


ज्वार भाटे की नीर सी ,,


स्मृतियां आती हैं जाती हैं ,


मेरी रूह के धरातल पर ,,


 पाषाण बन चुकी ये आत्मा,


 नीरसता ने जमा दिया डेरा ,,


अब दर्द प्रतिबिंब है मेरा,,


 वह अनकही आधी अधूरी बातें,,


 जो उस रोज कहने वाले थे ,,


सुना दो इन हवाओं में घोलकर,,


  तमाम रात पिघलती रही ,,


 जहर पीती उगलती रही,,


 आखिरी चराग बन जलती रही,,


 खुद अपने ही साथ चलती रही,,


 तुम कहां थे ,,कहां गए थे तुम???


 



भरत नायक "बाबूजी"

भरत नायक "बाबूजी"


2- माता का नाम- स्व. चम्पादेवी नायक


 पिता का नाम- स्व. अभयराम नायक


सहधर्मिणी का नाम- श्रीमती राजकुमारी नायक


संतान- श्रीमती रजनी बाला चौधरी (बडी- पुत्री)


दुष्यंत कुमार नायक (छोटा- पुत्र)


3- स्थाई पता- लोहरसिंह, रायगढ़ (छ.ग.), पिन- 496100


4- मो. नं.- 9340623421


5- जन्म तिथि- 11- 06- 1956


जन्म स्थल- लोहरसिंह, रायगढ़ (छ.ग.)


6- शिक्षा- स्नातकोत्तर (हिंदी, समाज शास्त्र), बी. टी., रत्न


7- व्यवसाय- सेवा निवृत्त व्याख्याता


8- प्रकाशित रचनाओं की संख्या- पंच शताधिक


9- प्रकाशित पुस्तकों की संख्या- साझा संकलन- तीस, एकल- एक ("भोर करे अगवानी"- छत्तीसगढ़ी कविता संग्रह)


10- काव्य पाठ का विवरण- दिल्ली सहित देश के विभिन्न भागों के सैकड़ों मंचों पर काव्य पाठ अध्यक्षता, मुख्य आतिथ्य,विशेष आतिथ्य एवं आकाशवाणी से प्रसारण।


11- सम्मान का विवरण- छ. ग. शासन, प्रशासन एवं भा. द. सा. अकादमी नयी दिल्ली से डॉ. अम्बेडकर फैलोशिप सम्मान, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम छत्तीसगढ़ इकाई से वरिष्ठ साहित्यकार दिनकर सम्मान के साथ शताधिक विभिन्न सम्मान एवं अभिनंदन ।


12- लेखन- हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में स्वतंत्र लेखन।


प्रतिनिधित्व- नवोन्मेष रचना मंच घरघोड़ा, रायगढ़ का संस्थापक अध्यक्ष, कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ का संस्थापक/अध्यक्ष, भरत साहित्य मंडल, लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.), अनेक साहित्यिक पटलों एवं साहित्यानुरागियों का मार्गदर्शन।


13- Email ID- bharatlalnaik3@gmail.com


...............................


 


१ - 


*शारदे! शुभ वरदान दे*


(गगनांगना छंद)


--------------------------------------------


विधान- १६+ ९= २५ मात्रा प्रतिपद, पदांत SlS, युगल पद तुकांतता।


-------------------------------------------


*शब्दों के संयोजन को माँ! सरगम-तान दे।


अतुल-अमल-अवधान शारदे! शुभ वरदान दे।।


साथ साधना के हिय सच्चा, भावन-भान दे।


घन-तम-अज्ञान नाश कर माँ! प्रभा-प्रतान दे।।


 


*स्वर- सुर समृद्ध सदा होवे, वर विश्वास दे।


शुचि-तुंग-तरंग-उमंग नयी, नित आभास दे।।


जड़ता का कर विनाश मन से, उर-उल्लास दे।


माता! हरकर संताप सभी, हृदय-हुलास दे।।


 


*बहा ज्ञान-गंगा कल्याणी, कर कल्याण दे।


संसार सकल सुखमय कर दे, भय से त्राण दे।।


जीवन का पथ आलोकित हो, ज्योति-प्रमाण दे।


जग-जीवन-धुन अनुरागित हो, पुलकित प्राण दे।।


 


*पुस्तक प्रतीक पुण्य-पाठ का, है तव हाथ में।


वीणा की धुन संदेश सदा, सुखकर साथ में।।


ज्ञान-विवेकी नीर-क्षीर का, भर दे माथ में।।


डोले जब धीरज तो देना, संबल क्वाथ में।।


 


*वेद-शास्त्र-उपनिषद सर्जना, ग्रंथ महान दे।


श्लोक-सूक्ति कल्याणी-कविता, नित नव गान दे।।


बुद्धि-प्रखर कर, हंसवाहिनी! परिमल ज्ञान दे।


परिपूरित झिलमिल तारों से, व्योम-वितान दे।।


****************************


भरत नायक "बाबूजी"


लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)


*******************


 


२ - 


*माँ का अस्तित्व* (रोला छंद) -------------------------------------------


विधान- ११ एवं १३ मात्रा पर यति के साथ प्रतिपद २४ मात्रा, चार चरण, युगल पद तुकांतता। 


................................................


 


*माँ है जग-आधार, इसी में विश्व समाये।


माँ के बिन उपकार, जनम कोई कब पाये ??


पीकर माँ का दूध, छाँव ममता की पाये ।


जग में है विख्यात, किसे माता न सुहाये ??


 


*माँ तो है वरदान, हरे वह विपदा सारी।


सृष्टि-वृष्टि हर दृष्टि, मातु की प्यारी-न्यारी।।


ऋद्धि-सिद्धि हर तुष्टि, अतुल है अपार है माँ ।


विश्व-विशद-प्रतिरूप, स्वयं ही विहार है माँ ।।


 


*माँ तो सतत दयालु, काज हर करती पूरा ।


करती है माँ पूर्ण, पिता का प्यार अधूरा ।।


बुरी बला दे टाल, लगाती काला टीका।


पूजा की है थाल, ऋचा वेदों-सम नीका।।


 


*साँसों का सुरताल, हृदय में बन रहती है।


निज संतान-शरीर, रुधिर बनकर बहती है।।


जग-उपवन में फूल, बनी है सुगंध भी माँ ।


भाले निज परिवार, नेक है प्रबंध भी माँ ।।


 


*माँ का जो है त्याग, सोच लो मन में अपना।


क्यों लेते हो छीन? मातु का सुंदर सपना।।


जो है निज भगवान, मान दो माँ को आओ ।


जानो जग का तीर्थ, मातु-पद माथ-झुकाओ ।।


------------------------------------


भरत नायक "बाबूजी"


लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)


------------------------------------


 


३ - 


*"अपना देश महान "*(सरसी छंद गीत)


****************************


विधान-16+ 11= 27 मात्रा प्रतिपद, पदांत Sl, युगल पद तुकांतता।


****************************


*लहराता है ध्वजा-तिरंगा, भारत की है शान।


लाख नमन है इस मिट्टी को, अपना देश महान।।


देश हमारा प्यारा-न्यारा, इस पर है अभिमान।


लाख नमन है इस मिट्टी को, अपना देश महान।।


 


*धोता पाँव सदा सागर है, मुकुट हिमालय माथ।


जीवनदायी बहतीं नदियाँ, प्रगति-लहर के साथ।।


हरियाली से खुशहाली का, मिला विमल वरदान।


लाख नमन है इस मिट्टी को, अपना देश महान।।


 


*बहती सुरसरि है शुचिता की, रवितनया सम भाव।


सरस्वती-सत्संगति मिलती, रहे न द्वेष-दुराव।।


है सच संगम गहन-गुणों का, देव-लोक प्रतिमान।


लाख नमन है इस मिट्टी को, अपना देश महान।।


 


*वीरों की यह धरा पुनीता, अमल अमोलक भान।


जाए जान न मान गँवाये, शूर-सुधीजन खान।।


मुस्लिम गीता गा सकते हैं, हिंदू पढ़ें कुरान।


लाख नमन है इस मिट्टी को, अपना देश महान।।


 


*समरसता का सागर लहरे, हो नित नव शुचि भान।


इस मिट्टी पर मिट जायेंगे, रक्षित करने आन।।


"नायक" जप-तप-योग-भजन में, हो भारत-गुणमान।


लाख नमन है इस मिट्टी को, अपना देश महान।।


**************************


भरत नायक "बाबूजी"


लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)


*******************


 


४ - 


*"गंगा जीवनदायिनी"* (वर्गीकृत दोहे)


*****************************


¶गंगा जीवन दायिनी, धरती का शृंगार।


शैल-सुता अवदान से, है जग-जन-उद्धार।।1।।


(16गुरु,16लघु वर्ण, करभ दोहा)


 


¶गंगा है अति पावनी, मनुज करे निष्पाप।


हरती है अघनाशिनी, दैहिक-दैविक ताप।।2।।


(15गुरु,18लघु वर्ण, नर दोहा)


 


¶आयी लेकर स्वर्ग से, पावन-परिमल धार।


जल से धरती सींचकर, सतत करे उद्धार।।3।।


(13गुरु,22लघु वर्ण, गयंद/मृदुकल दोहा)


 


¶गंगोत्री से निकलकर, बहे नगर-वन-ग्राम।


गंगा सागर में मिले, गंगासागर धाम।।4।।


(15गुरु,18लघु वर्ण, नर दोहा)


 


¶बहती जाती है जहाँ, लगे स्वर्ग का भान।


मिट्टी करके उर्वरा, देती जीवन-दान।।5।।


(18गुरु,12लघु वर्ण, मण्डूक दोहा)


 


¶कठिन भगीरथ दिव्य तप, प्रण का है परिणाम।


मर्म महत मंदाकिनी, धायी धरती धाम।।6।।


(13गुरु, 22लघु वर्ण, गयंद/मृदुकल दोहा)


 


¶धाम त्रिवेणी बन बसा, संगम राज-प्रयाग।


पावन गंगा स्नान से, जीवन हो बेदाग।।7।।


(16गुरु, 16लघु वर्ण, करभ दोहा)


 


¶पावन गंगा ध्यान धर, लो परलोक सुधार।


कल्पवास कर माघ में, हो भवसागर पार।।8।।


(14गुरु, 20लघु वर्ण, हंस/मराल दोहा)


 


¶गंगाजल के पान से, मोक्ष मिले तन-प्राण।


माता है भवतारिणी, करती है कल्याण।।9।।


(17गुरु, 14लघु वर्ण, मर्कट दोहा)


 


¶गंगा में विष घुल रहा, चिंतन की है बात।


मानवकृत यह आपदा, जैविक जीवन घात।।10।।


(14गुरु, 20लघु वर्ण, हंस/मराल दोहा)


 


¶सरिता दूषित हो रही, करना गहन विचार।


गंगा के उद्धार से, मानव का उद्धार।।11।।


(16गुरु, 16लघु वर्ण, करभ दोहा)


 


¶अमिय सरिस सुरसरि सलिल, पावन परम प्रबोध।


गंगाजल पर हो रहे, नित-नित नूतन शोध।।12।।


(8गुरु, 32लघु वर्ण, कच्छप दोहा)


 


¶सुरसरि शोधन सोच पर, केन्द्रित हो अवधान।


महत जगत-कल्याण का, गंगा है वरदान।।13।।


(12गुरु, 24लघु, पयोधर दोहा)


 


¶धो लो मन के मैल को, क्या होगा कर जाप?


मन की गंगा साफ हो, मिटे सकल संताप।।14।।


(17गुरु,14लघु वर्ण, मर्कट दोहा)


 


¶गंगा महज नदी नहीं, है देवी-प्रतिमान।


"नायक" हर्षित हिय करो, माता के गुणगान।।15।।


(15गुरु, 18लघु वर्ण, नर दोहा)


*****************************


भरत नायक "बाबूजी"


लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)


*******************


 


५ - 


*"महत्तम माता ममता"*


(कुण्डलिया छंद)


****************************


* गोदी माँ की चाहते, देव, मनुज, भगवान।


पालनहारे भी पले, माता का रख मान।।


माता का रख मान, जन्म धरती पर पाते।


पूरण करते काज, मातु का मान बढ़ाते।।


कह नायक करजोरि, कृपा माँ की मन-मोदी।


तरसे सकल जहान, पुनीता माँ की गोदी।।


*****************************


¶सह लेती हर कष्ट को, माता रहकर मौन।


जीती हित संतान के, माँ से बढ़कर कौन??


माँ से बढ़कर कौन? भान ईश्वर का जानो।


तेज-तपस्या-त्याग, रूप माँ का पहचानो।।


कह नायक करजोरि, समर्पित सुख कर देती।


माँ जीवन-आधार, दुःख चुपके सह लेती।।


*****************************


¶पावन माँ का नाम है, करती सबका त्राण।


सुख देती है दुःख हर, करती है कल्याण।।


करती है कल्याण, पुण्य पग पावन परिमल।


उमगत उदधि उदार, स्नेह शुचि निर्झर छल-छल।।


कह नायक करजोरि, ईश से बढ़ मनभावन।


प्रणतपाल प्रतिमान, पूज्य माँ-शुभ पद पावन।।


****************************


¶ममता-मर्म महान-महि, मातु महत मणि मान।


मुकुलित-मुखरित मातु-मन, महके मनः मकान।।


महके मनः मकान, मोम-मन मानो-माता।


मान मातु-मंतव्य, मोद मानस-मुस्काता।।


मंगल (नायक) मुद मन-मोर, मुदित-मति मान-मचलता।


मोहक-मधु-मकरंद, महत्तम माता-ममता।।


****************************



लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)


*******************


 


काव्य रंगोली आज के सम्मानित रचनाकार सविता मिश्रा, वाराणसी उत्तर प्रदेश l

सविता मिश्रा


पुत्री :- श्री राम नारायण मिश्रा


जन्मतिथि :- 29 दिसम्बर 1982


शिक्षा :- परास्नातक


कार्य क्षेत्र :- शिक्षा, समाज सेवा और काव्य लेखन


मूल निवासी :- सुसुवाही, वाराणसी उत्तर प्रदेश


काव्य यात्रा :- 2 साल से


अनेक मंचों से काव्य पाठ, Facebook, whatsapp से ऑनलाइन कवि सम्मेलन,


 


कविता - 1


 


शीर्षक :- मेरी माँ 


 


जो अपने हृदय की गहराई में अपार प्रेम रखती है,


जिसमें हर रंग साफ दिखाई देता है,


जो सुख की छांव मे अपने बच्चों को हमेशा रखती है,


जिसके चरणों में स्वर्ग होता है l l 1 l l


जो फूल, खुशबू, रंग, प्रकाश पुंज, ममता का सागर है,


जो ठंडक, प्रेम, आशीर्वाद, उपहार है l


जो भगवान से भी बढ़कर हैं,


कोई नहीं उससे बढ़कर है l l 2 l l


जो हमें बहुत प्यार, दुलार करती है,


संवारती, सजाती और समझाती है l 


जिससे मेरी सुबह और शाम है,


मेरे लिए चारों धाम है l l 3 l l


जो मेरे जीवन का आधार है,


जिसके बिना नहीं मेरा कोई आधार है l


कोई और नहीं, कोई और नहीं, और नहीं,


वो तो मेरी माँ है..... मेरी माँ है... माँ है l l 4 l l


मेरे लिए पूजनीय हैं मेरी माँ,


मेरे लिए अद्वितीय है मेरी माँ l


मैं तेरी हूँ परछाई माँ, 


ये बात जग में है छाई माँ ll 5 ll


तू तो मेरा जहान है माँ,


तू तो मेरे जीने का अरमान है माँ l


मेरे जीवन रूपी बगिया में दो महकते गुलाब है,


उसमे से मेरी माँ एक महकता हुआ एक गुलाब है l l 6 ll


 


सविता मिश्रा, कवियत्री, वाराणसी उत्तर प्रदेश l


9129578209. 


 


 


कविता - 2


 


शीर्षक :- अपने और अपनों


 


ना धन का साथ चाहिए, ना ही दौलत का साथ चाहिए मुझे l


बस अपनों के हाथ का साथ ही चाहिए मुझे ll


क्योंकि अपने है तो मैं हूँ l


अपनों से ही मैं हूँ ll


अपनों से ही मेरा मोल है l


अपनों के बीच ही मेरा मोल है ll


अपने नहीं तो कुछ भी नहीं हूँ मैं l


अपने है तो सब कुछ हूँ मैं ll


अपनों से ही आधार है मेरा l


बिन अपनों के निराधार हैं मेरा ll


अपने तो है पूँजी मेरी l


बिन अपनों के नहीं हैं कोई पूँजी मेरी ll


जीना भी है अपनो के लिए मुझे l


मरना भी है अपनों के लिए मुझसे ll


यही एक जहान है मेरा l


यही एक जीने का अरमान है मेरा ll


 


सविता मिश्रा कवियत्री वाराणसी उत्तर प्रदेश l


9129578209.


 


कविता :- 3


 


शीर्षक :- रक्तदान.... महादान...


विषय :- रक्तदान दिवस (14 जून )


 


आओ मिलकर रक्त दान करें हम सभी,


लोकहित के लिए कुछ काम करे हम सभी l


रक्तदान है महादान...... महादान,


इससे मिलता है किसी को जीवन दान l


ना होती है कमजोरी और ना कोई थकावट,


इससे मिलती है हम सभी को राहत l


घर - घर संदेश है हमे पहुँचाना,


हर एक की जान है हमे बचाना l


रक्त की हर एक बूंद का है अर्थ,


इसे करे ना हम कभी भी व्यर्थ l


हर एक बूंद रक्त की है कीमती,


मिलता है किसी को पुनः जीवन कीमती l


रक्तदान से होता है जनकल्यान,


सबको दे बस हम यही ज्ञान l


सविता मिश्रा, कवियत्री, वाराणसी उत्तर प्रदेश l


9129578209.


 


कविता :- 4 


शीर्षक :- मेरा पिता


विषय :- पितृ दिवस (21 जून )


 


मेरी इज्जत, मेरी साहस, मेरा स्वाभिमान है मेरा पिता ,


मेरे लिए तो मेरा भगवान है मेरा पिता l


मेरी हर एक खुशी का आधार है मेरा पिता,


मेरी जीवन रूपी बगिया का महकता एक गुलाब है मेरा पिता l


सारे जहां से न्यारा है मेरा पिता,


मेरे लिए सुपर स्टार, सुपर मैन है मेरा पिता l


मैं उसकी बेटी हूँ मेरा है भाग्य,


वो मेरा पिता है मेरा है सौभाग्य l


करती हूँ मैं शत शत वंदन,


करती हूँ मैं कोटि कोटि अभिवंदन l


सविता मिश्रा, कवियत्री, वाराणसी उत्तर प्रदेश l


9129578209.


 


कविता :- 5


विषय :- पर्यावरण दिवस (5 जून ) 


शीर्षक :- पेड़ - पौधे लगाओ


पेड़ - पौधे लगाओ, पेड़ - पौधे लगाओ l


पर्यावरण को बचाओ, पर्यावरण को बचाओ ll


पेड़ हमारे मित्र है, यह संदेश जन - जन तक पहुँचाओ l


इसकी उपयोगिता से जन- जन को जाग्रत करो ll


पेड़ों से ही स्वच्छ व शुद्ध मिलती है हवा l


इसी से ही शीतल मिलतीं है छाया ll


ताजे फल - फूल - सब्जी भी देते हैं हमे l


जङी - बूटी - औषधि से स्वास्थ भी रखते हैं हमे ll


जन्म से मृत्यु तक हमारा साथ देते हैं l


अपना सब कुछ हम पर हो न्यौछावर कर देते हैं ll


पेड़ नहीं तो धरा पर नहीं जीवन होगा l


यह बार अब हम सभी को ही समझना होगा ll


आओ हम सभी पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें l


एक एक पेड़ लगाने का ही हम सभी विकल्प चुने ll



9129578209.


डॉ० प्रभुनाथ गुप्त 'विवश

चिट्ठी न कोई ख़बर आ रही है......... एक ग़ज़ल 


   """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""


 


चिट्ठी न कोई ख़बर आ रही है, 


धड़कन हमारी ठहर जा रही हैं।


 


वो देती है मुझको वफ़ा की दुहाई,


वो तब से हरिक सू नज़र आ रही हैं।


 


सावन की रिमझिम फुहारें भी जैसे, 


जमीं पर गुलों सी बिखर जा रही हैं। 


 


वो ज़ुल्फ़ों की ज़ुल्मी काली घटाएँ,


जो रह रहके दिल के नगर जा रही है। 


 


मुझे जिनकी मुद्दत से जुस्तजू थी


वो आकर इधर अब उधर जा रही हैं।


 


दिल ने इबादत की रात और दिन, 


अब देखो तो वो किस क़दर जा रही हैं।


 


 


मौलिक रचना -


डॉ० प्रभुनाथ गुप्त 'विवश' 


(सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा खुर्द, लक्ष्मीपुर, जनपद- महराजगंज, उ० प्र०) मो० नं० 9919886297


डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी

*दोहा ग़ज़ल*


 


चापलूस के जाल में कभी न फँसना यार।


बाहर से मीठा बनत भीतर है तलवार।।


 


बहुत अधिक चालाक है चापलूस की जाति।


मूर्ख बनाने का मिला है इनको अधिकार।।


 


मन में विष थाली सजी बाहर अमृत भोग।


टपकाते हैं प्रेम से सब पर रस की धार।।


 


सदा खुशामद में मगन हिल-मिल करते बात ।


काम बनाने के लिये करते सरहद पार।।


 


अति विचित्र जीवन चरित सभी काम आसान।


काम बनाने के लिये जोड़त सारे तार।।


 


कलियुग में अतिशय सफल चापलूस की कौम।


अधिकारी की मालिकिन के ये पहरेदार।।


 


हाँ में हाँ करना सदा इनका असली कर्म।


इसी नाव पर बैठकर करते जीवन पार।।


 


पीछे-पीछे दौड़ना ही इनका है धर्म।


झूठ प्रशंसा को सदा देते हैं रफ्तार।।


 


घर को अपने छोड़कर अधिकारी के संग।


घुमा करता रात-दिन अधिकारी का सार।।


 


अधिकारी को चाहिये चापलूस की फौज।


इनके बल पर दौड़ती अधिकारी की कार।।


 


चापलूस की जिन्दगी का मत पूछो हाल।


इन पर पड़ती है नहीं अधिकारी की मार।


 


चापलूस बनना कठिन स्वाभिमान से दूर।


अधिकारी का करत है निशिदिन शाखोच्चार।।


 


रचनाकार:


डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी


9838453801


डॉ0हरि नाथ मिश्र

त्याग-महात्म्य-2


तजि आलस कुरु बिनु फल-इच्छा।


सेवा-भाव त्याग कै सिच्छा ।।


   आलस त्यागि करहि जे करमा।


   निज गृह-काजु-दान-जगि-धरमा।।


लहहिं परम सुख अंतहिं काले।


अस जन प्रभु के भगत निराले।।


    परम दयालु-सुहृद,प्रभु-प्रेमी।


    करहिं श्रवन प्रभु-कथा सनेमी।।


अस जन त्यागी अहँ संसारा।


हरहिं अनाथ-कलेस अपारा।।


    बंधु-बांधवहिं,स्त्री-नौकर।


    सुत अरु सुता सबहिं कै होकर।।


एकहि भाव-सोच उर धारी।


सेवैं जस सेवहिं उपकारी।।


    पाठन-पठन-श्रवन प्रभु-लीला।


    करहिं त्यागि आलस गुनसीला।।


सकलै भोग लोक-परलोका।


मानि असत जग रहहिं असोका।।


    कबहुँ न माँगहिं अस बरदाना।


     करु प्रभु मोर अबहिं कल्याना।।


बरु चलि जाय प्रान अबिनासा।


पर नहिं माँगहिं भोग-बिलासा।।


    त्यागी जन जग जस प्रह्लादा।


    अगिनि प्रबेस कीन्ह अहलादा।।


दोहा-त्यागी माँगहिं कबहुँ नहिं, लोक औरु परलोक।


         भोग-बिलास न चाहि के,जग मा रहहिं असोक।।


                       डॉ0हरि नाथ मिश्र


                         9919446372


डॉ0हरि नाथ मिश्र

दोहा गीत(चीन के लिए चेतावनी)


भारत की प्रभुता अमिट, नहीं किसी आधीन।


हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।


 


करो नहीं तुम मूढ़ता,सीमा को मत तोड़।


चाल तुम्हारी अति घृणित,अब ज़िद अपनी छोड़।।


पुनः किया गतिरोध तो, सत्ता लेंगे छीन।


हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।


 


तेरी शोषण-नीति अब,नहीं करेगी काम।


तेरी झूठी शान का,होगा काम तमाम।।


सुनो खोल के कान तुम,नहीं हिंद है हीन।


हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।


 


अब तो तेरी चीन सुन,नहीं गलेगी दाल।


समझ गया यह हिंद अब,तेरी टेढ़ी चाल।।


सीमा-रेखा लाँघ कर,कर न पाप संगीन।


हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।


 


एक-एक को खींचकर, मारेंगे ये वीर।


समर-कला में निपुण अति, सब सैनिक गंभीर।।


विविध आयुधी-ज्ञान में,सेना सभी प्रवीन।


हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।


 


तुम लोलुप,अति कुटिल तुम,यह तेरी पहचान।


मानवता को त्याग कर,मिथ्या धन-अभिमान।।


मानवता-उपकार ही, हिंद-मूल्य -प्राचीन ।


हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।


               ©डॉ0हरि नाथ मिश्र


                   9919446372


प्रिया चारण उदयपुर राजस्थान

शीर्षक-जीवन जीने का सलीका


 


सुबह माँ की मीठी आवाज़ से


सुप्रभात हो सूर्य नमस्कार से


 


फिर एक सुबह का भ्रमण हो


जिसमे चारो दिशाओ का गमन हो


 


मंदिर में प्रातः काल नित् जाऊ


मस्जिद पर भी दुआ माँग आऊ


गुरुद्वारे का लंगर भी चख आऊ


चर्च की मोमबत्ती से जीवन जग मगाऊ


 


अपनी सोच को उच्च कोटि का बतलाऊ


पर आचरण में तनिक भी अभिमान न दिखलाऊ


 


अपनी माँ के चरणों मे जन्नत तलाशता


अपने काम पर हर रोज़ निकल जाऊ


 


बुजुर्गों से आशीर्वाद पाता,


में अपने वतन को न्योछावर हो जाऊ


 


ना कुबेर का खजाना बनाऊ


न नेता का ठिकाना बनाऊ


जितना मिले उसमे खुशी से जीवन बिताऊँ


 


सीधा सरल जीवन जीने का सलीका


में सबको बतलाऊँ


 


प्रिया चारण


उदयपुर राजस्थान


दयानन्द त्रिपाठी"दया"*

बढ़ गयी है पीर ऐसी


जख़्म सारे दिख रहे


पाप हो या पुण्य हो


हम सभी तो पीस रहे।


 


कौन कहता है तूँ बच गया,


देखने में एक-दूसरे के मजे हैं सध गया।


 


आज मानव स्वयं जिंदा लाश हो


टूट कर सभी अभिलाषाएं गिर रहे


आंधियों के तेज ध्वनि से 


अब दीप जीवन के बुझ रहे।


 


रात क्या और दिन क्या सब एक हैं,


बाग मुर्गे की भोर में नहीं लालिमा में लग रहे।


 


देख दया नयनों का ओट लिए


अंश्रू अवसाद में छलक रहे


चारों ओर फैले हलाहल को पी


सत्य शिव को समर्पित कर रहे।


 


सोचता हूँ यदि स्वप्न सारे सुख दे गये,


चीख कर क्या हुआ टूट कर बिखर गये।


 


*रचना - दयानन्द त्रिपाठी"दया"*


 


लक्ष्मीपुर, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।


संजय जैन (मुम्बई

*खो न जाँऊ कही*


विधा : गीत


 


खो न जाँऊ कही,


अपने के बीच से।


इसलिए लिखता हूँ,


गीत कविता आपके लिए।


ताकि बना रहे संवाद,


हमारा आप के साथ।


और मिलता रहे सदा,


आप सभी का आशीर्वाद।।


 


दिल में जो आता है,


मैं वो लिख देता हूँ।


अपनी भावनाओं को,


आपके सामने रखता हूँ।


कुछ को पसंद आती है,


कुछ का विरोध सहता हूँ।


पर अपनी लेखनी को,


मैं निरंतर रखता हूँ।।


 


शिकायते है कुछ लोगों की,


तुम विषय पर नहीं लिखते हो। 


कृपा विषय पर लिखे,


और ग्रुप में प्रेषित करें।


पर बनावटी विचारों को,


मैं नहीं लिख पाता हूँ।


और उनकी आलोचनाओ का,


शिकार हो जाता हूँ।।


 


उम्र बीत जाती है,


अपनी छवि बनाने में।


यदि कदम डगमगा जाए,


तो रूठ अपने जाते है।


इसलिए मन की सुनकर,


मैं गीत कविताएं लिखता हूँ।


तभी तो यहां तक,


आज पहुंच पाया हूँ।।


 


जय जिनेन्द्र देव की


संजय जैन (मुम्बई)


17/07/2020


सत्यप्रकाश पाण्डेय

आँखें


 


मेरी आँखों की ज्योति 


तुमही आँखों का श्रृंगार


रहो सामने आँखों के


दे दो इतना सा उपहार


 


भर जाती हैं खुशियां


आँखें हो जाती खुशहाल


आँखों में पड़ती आँखें


मुझे लगता हुआ निहाल


 


जब दृष्टिपात होता है


झड़ते है आँखों से फूल


स्नेह की बारिश पाके


सारे गम जाता मैं भूल


 


छिपता न आँखों में


कटुता छिपी है या प्यार


आँखें नहीं सामान्य


है इनमें विस्तृत संसार।


 


सत्यप्रकाश पाण्डेय


भरत नायक "बाबूजी

चाणक्य नीति -----


(हिंदी दोहानुवाद)


****************************


■बहूनां चैव सत्तवानां रिपुञ्जयः । वर्षान्धाराधरो मेधस्तृणैरपि निवार्यते॥


भावार्थ :


शत्रु चाहे कितना बलवान हो; यदि अनेक छोटे-छोटे व्यक्ति भी मिलकर उसका सामना करे तो उसे हरा देते हैं । छोटे-छोटे तिनकें से बना हुआ छप्पर मूसलाधार बरसती हुई वर्षा को भी रोक देता है । वास्तव में एकता में बड़ी भारी शक्ति है ।


 


★१- शक्ति संगठन में बड़ी, होती रिपु की हार।


ज्यों छत-तिनका रोक ले, वर्षा-तेज प्रहार।।


---------------------------------


 


■त्यज दुर्जनसंसर्गं भज साधुसमागमम् । कुरु पुण्यमहोरात्रं स्मर नित्यमनित्यतः॥


भावार्थ :


दुष्टों का साथ छोड़ दो, सज्जनों का साथ करो, रात-दिन अच्छे काम करो तथा सदा ईश्वर को याद करो । यही मानव का धर्म है ।


 


★२- साथ सुजन रह तज कुजन, निशिदिन करो सुकर्म।


करो ईश-आराधना, यही मनुज का धर्म।।


---------------------------------


 


■जले तैलं खले गुह्यं पात्रे दानं मनागपि । प्राज्ञे शास्त्रं स्वयं याति विस्तारे वस्तुशक्तितः॥


भावार्थ :


जल में तेल, दुष्ट से कहि गई बात, योग्य व्यक्ति को दिया गया दान तथा बुद्धिमान को दिया ज्ञान थोड़ा सा होने पर भी अपने- आप विस्तार प्राप्त कर लेते हैं ।


 


★३- तेल-वारि खल को कथन, पात्र ज्ञान उपकार।


रहकर मात्रा अल्प भी, पा जाते विस्तार।।


---------------------------------


 


■उत्पन्नपश्चात्तापस्य बुद्धिर्भवति यादृशी । तादृशी यदि पूर्वा स्यात्कस्य स्यान्न महोदयः ॥


भावार्थ :


गलती करने पर जो पछतावा होता है, यदि ऐसी मति गलती करने से पहले ही आ जाए, तो भला कौन उन्नति नहीं करेगा और किसे पछताना पड़ेगा ?


 


★४- गलती करके बाद में, होता पश्चाताप।


कर्म-पूर्व यह सोच लो, होगी उन्नति आप।।


--------------------------------


 


■दाने तपसि शौर्ये च विज्ञाने विनये नये । विस्मयो न हि कर्तव्यो बहुरत्ना वसुन्धरा॥


भावार्थ :


मानव-मात्र में किभी भी अहंकार की भावना नहीं रहनी चाहिए बल्कि मानव को दान, तप, शूरता, विद्वता, शुशीलता और नीतिनिपुर्णता का कभी अहंकार नहीं करना चाहिए । यह अहंकार ही मानव मात्र के दुःख का कारण बनता है और उसे ले डूबता है ।


 


★५- दान-शौर्य-तप-ज्ञान पर, कर न मनुज अभिमान।


कारण बनता दुःख का, अहंकार ही जान।।


****************************


अनुवादक - 


भरत नायक "बाबूजी"


लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)


*****************************


एस के कपूर "श्री हंस"* *बरेली।*

*श्री गणेश गजानन।*


*करें स्तुति पावन।।*


 


श्री गणेश लंबोदर


विघ्नहर्ता भागे डर


अब रोज़ पूजा कर


*रिद्धि सिद्धि दो पुत्र*


 


श्री गणेश विनायक


हर दुःख सहायक


स्तुति बनाती लायक


*पहले पूजें मूरत*


 


दयावंत एकदंत


इनसे आरंभ अंत


पूजा करें साधु संत


*प्रातः देखें सूरत*  


 


मोदक का लागे भोग


शंकर पार्वती योग


प्रथम पूजते लोग


*पूर्ण हो जरूरत*


 


*रचयिता।एस के कपूर "श्री हंस"*


*बरेली।*


मोब। 9897071046


                    8218685464


नंदलाल मणि त्रिपाठी

जिंदगी एहसास अजीब


दोस्त दुश्मन के बीच गुजराती


दोस्त भी कभी नाम के।


मौका मतलब कस्मे वादे


दुश्मन कभी दोस्त दोस्ती का


मतलब समझाते।।


 


दोस्त कभी दुश्मन तो कभी 


दुश्मन दोस्त बन जाते।


जिंदगी में यकीन का सवाल


किस पे यकीन करे।


जिंदगी के सफ़र में मतलब का


हर रिश्ता हर रिश्ता कीमत का


सौदा।।


 


मौका परस्त इंसान जाँबाज


सरीखा।


मौके मतलब की नज़ाकत से 


नहीं वाक़िब इल्म का इंसान


नाकाबिल् जैसा।।   


 


कामयाब काबिल जिंदगी


मतलब मौके की तलाश


मौके पर मतलब का 


हथौड़ा।।


 


क़ोई मरता है तो मारने दो


कोई जलता है तो जलने दो


जिंदगी के जज्बे को जज्बा ही


रौंदता।।


 


खुद के दर्द गम की फ़िक्र नहीं


करती जिंदगी।


गैर की खुशियों के कफ़न ओढती


 मोहब्बत भी तिजारत धंधा।।


 


मोहब्बत से पहले ही जिंदगी


एक दूजे को फायदे नुक्सान


के तराजू पे तोलता।।


 


जिन्दंगी मतलब का जज्बा


जूनून खुदगर्जी की आशिक


अक्स अश्क की हद हसरत का मसौदा।।


 


मुश्किल है एक अदद मिलना


जिंदगी के सफ़र का सच्चा रिशता।


नफरत का दौर इस कदर हावी


नफ़रत में ही मोहब्बत का यक़ीन


जिंदगी के कारवां में भीड़ बहुत


फिर भी जिंदगी तनहा तनहा।।


 


ऊंचाई की परछाई यादो का सफ़र


तनहा ।


दुनियां के शोर में जिंदगी


अंधी दौड़ में भागती खुद के तलाश में खुद का पता पूछती


थक हार कर खुद का एतवार


कर लेती।।


 


चंद लम्हों में टूटता तिलस्म 


जहाँ रेविस्तान वहां बाढ़ 


जहाँ बाढ़ वहां रेगिस्तान।।


 


कभी बाढ़ शैलाभ तूफ़ान में


डूबती कभी रेगिस्तान में एक


बूँद को तरसती भटकती।।


 


कभी कश्ती लड़खाड़ाती भंवर


में फंस जाती डूबता इंसान संग


डूबने का करता इंतज़ार।।


 


किनारे पे खड़ी जिंदगियां सिर्फ


खुदा का करती गुहार कुछ कह


सुन लेती काश ऐसा होता काश


वैसा होता की चर्चा आम ।।


 


खुद के डूबने का अंदाज़ा ही नहीं


कब लड़खड़ा जायेगी हर उस जिंदगी की कश्ती जिसने ख्वाब 


बहुत सजाये हकीकत में जिंदगी


के लम्हे गवाए ।।                   


 


एक दूजे का खीचने में टांग जिन्दा जिंदगी को समझ के लाश।।


 


जिंदगी के लम्हे चार ,दो दूसरों के


लिये गढ्ढा खोदने में गुजर गए दो


खुद डूबने के डर की भय आह।।


 


जिंदगी में वक्त बहुत कभी कमबख्त वक्त की मार काश कश्मकश का अफ़सोस ।।


 


जिंदगी जागीर नहीं जिंदगी होश 


हद हकीकत का फलसफा जिंदगी उसी की जिसने जिया


दुनियां के दरमियान ।।           


 


ख़ुशी गम


में भी संजीदगी का संजीदा इंसान


का इल्म ईमान।।


 


क्योकि किस्सा है आम जिंदगी के सफर में गुजर जाते जो मुकाम


वो फिर नहीं आते ।।             


 


चाहे तो लो


गुनगुना गुजरा हुआ ज़माना आता नहीं दुबारा हाफिज खुदा तुम्हारा


की जिंदगी सरेआम।।


 


नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर


सत्यप्रकाश पाण्डेय

चांद सितारों सी ज्योति 


जगमग किया है जीवन


हे युगलरूप ह्रदय भूप


तुमसे बड़ा न कोई धन


 


मोरमुकुट सिर शोभित


प्रभु कर में मुरली साजे


संत हिय के सौम्य हार


कण कण में छवि राजे


 


अवर्चनीय अनुरागनीय


अनन्त अभेद अभिराम


अमरपति अभिनन्दनीय


आजानु बाहु अभिधाम


 


ललित कीर्ति ललना की


सत्य लोचन करे निहाल


लिए लालिमा लाल की


सुख देते रहो नन्दलाल।


 


श्री युगलरूपाय नमो नमः💐💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏🙏


 


सत्यप्रकाश पाण्डेय


नूतन लाल साहू

अब तो चेत जा


महाकाल के डमरू बाजत हे


कोरोना ह अडबड़ बाढ़त हे


देख ले तैहर,ध्यान लगाके


कहना बरजना ल काबर नइ मानत हस


कर ले मौन साधना,सावधानी के


आशा के ज्योति जलही, अंतस मन मा


मास्क लगाके, दुरी बनाके चल


नइ मानस त, तहु लाइन लगाले


महाकाल के डमरू बाजत हे


कोरोना ह अडबड़ बाढ़त हे


देख ले तैहर,ध्यान लगाके


कहना बरजना ल,काबर नइ मानत हस


सोचत सोचत जिनगी हा जाहरा होगे


अंधियारी परगे आंखी मा


रेंगत रेंगत भुला भुला गेव


कलयुग के किस्सा बताये रीहिस मोला


महाकाल के डमरू बाजत हे


कोरोना ह अडबड़ बाढ़त हे


देख ले तैहर,ध्यान लगाके


कहना बरजना ल काबर नइ मानत हस


गुरुवर गुरुवर हे गुरुवर


तिही हमन के भाग विधाता


तिही हमन के जीवन दाता


तिही हावस परमेश्वर


जिहा प्रभु राम के ममा गांव हे


जिहा माता कौशल्या के मइके हे


अइसन महतारी,मोर छत्तीसगढ़ मा


हमर जिनगी ल, बचाले तै हर


महाकाल के डमरू बाजत हे


कोरोना ह अडबड़ बाढ़त हे


देख ले तैहर,ध्यान लगाके


कहना बरजना ल,काबर नइ मानत हस


नूतन लाल साहू


राजेंद्र रायपुरी

दोहा छंद पर एक मुक्तक- - 


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


सावन आया आ चलें, 


                     हम भोले के द्वार।


गंगा जल अर्पित करें,


                    और करें जयकार।


दर्शन तो शायद मिले, 


                मंदिर हैं सब बंद,


कोरोना का है कहर,


                चहु दिश अबकी बार।


 


             ।। राजेंद्र रायपुरी।।


Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...