देखो देखो लोगो बैंकों का
क्या हाल हो गया।
लोगो के पैसे जमा होते
हुए भी बैंक कंगाल हो गया।
माध्यम वर्ग वालो की कमाई
व्यापारी लेकर फरार हो गया।
और चूना बैंकको के साथ ही
मध्यमवर्गीयों को लगा गया।
देखो देखो लोगो बैंकों का
क्या हाल हो गया।।
बहुत देखे अमीर जादे जो
बैंक में पैसे जमा करते नहीं।
पर पैसा बैंकों से लेकर
खुदको दिवालिया कर लेते है।
और बैंकों का पैसा फिर
कभी वापिस करते नहीं।
जिससे बैंक के साथ ही
जमाकर्ताओ को डूबा देते है।
और खुदका पैसा लेने
बैंकों के चक्कर लगाते है।
जिसके चलते कुछ तो
भगवान को प्यारे हो जाते है।
और कुछ जमाकर्ता
जीते जी मर जाते है।।
वक्त आ गया है लोगों
जरा संभाल जाओ तुम।
मेहनत की कमाई अपनी
मत जमा करो अब बैंकों में।
रखो सुरक्षित अपने घरों में
अपना अपना धन तुम लोगो।
ब्याज के थोड़े लालच
मत फसो अब तुम लोगो।
यदि जमाकर्ता ऐसा मिलकर
तुम सब कर जाओगे।
तो बैंकों की कार्य प्रणाली
बिल्कुल बदल जाएगी।
फिर कर्जा लेने उद्योगपति
मध्यमवर्गीयों के पास आएंगे।।
फिर कहंगे लोग
देखो देखो बैंकों का
क्या हाल हो गया।
पूरा देश खुशाल हो गया।।
जय जिनेन्द्र देव
संजय जैन मुम्बई