बनावटी दुनिया
स्मार्ट दिखना और स्मार्ट हस्ताक्षर बनाना
एक कला है, जो हर किसी को नहीं आता है
मेरे पास एक खबर आई, पता नहीं
सच है या किसी ने उड़ाई है
एक व्यक्ति के साथ,बुरा घात किया
एक पागल कुत्ते ने,उन्हें काट लिया
पड़ोसी की आवाज आई,कपड़े देख शक था,भाई
स्मार्ट दिखना और स्मार्ट हस्ताक्षर बनाना
एक कला है, जो हर किसी को नहीं आता है
फिल्म की हीरोइन,प्लास्टिक सर्जरी कराते हैं
हाथ हिलाने और कमर मटकाने का ही दाम
हजारों नहीं,लाखो में कमाते हैं
लोग हरिनाम छोड़,उन्हीं का गुणगान गाते हैं
स्मार्ट दिखना और स्मार्ट हस्ताक्षर बनाना
एक कला है, जो हर किसी को नहीं आता है
विश्व सुंदरी का,प्रतिस्पर्धा होता है
खिताब आते ही,हीरोइन सा छा जाता है
विश्व सुंदरी, ऐश्वर्या राय को ही देखो
पहले उन्हें,कहा कोई जानता था
सदी का महानायक भी, बहु बनाने आतुर हो जाता है
स्मार्ट दिखना और स्मार्ट हस्ताक्षर बनाना
एक कला है, जो हर किसी को नहीं आता है
स्मरण शक्ति कैसे बढ़ाये
इस विषय पर एक किताब लिखी
कव्हर स्मार्ट था,लिखने वाला कवियित्री थी
बाजार में आते ही,किताब खूब बिकी
शोधार्थी अपनी शोध कथा,सबको बताता है
सुनकर दर्शक, कुंभकर्णी नींद में सो जाता है
स्मार्ट दिखना और स्मार्ट हस्ताक्षर बनाना
एक कला है, जो हर किसी को नहीं आता है
यह सच है कि,स्मार्ट दिखना चाहिए
पर हस्ताक्षर बनाने की कला,जरूर आना चाहिये
जो दोनों कला जानता है,वह इस जग में महान हैं
क्योंकि घर के बाहर,वो ही सच्चा इंसान है
स्मार्ट दिखना और स्मार्ट हस्ताक्षर बनाना
एक कला है, जो हर किसी को नहीं आता है
यह मेरा निजी विचार है
नूतन लाल साहू