माँ बाप के उम्मीदों की
शान उनकी संतान।
ना जाने कितने सपनों
की सच्चाई का आधार
उनकी संतान।।
बुढापे की लाठी सहारा
दर्पण से तारने वाला।
जिंदगी की मेहनत कमाई
संतान को काबिल बनाने
में लगाई ।।
संतानो ने भी माँ बाप के मेहनत
की गाणी कमाई का मोल
दिन रात ईमानदारी से मेहनत
कर चुकाई।।
माँ बाप की दौलत मेहनत
संतानो की पल पल की मसक्कत
मेहनत की कीमत का कीमती वक्त लाई।।
वाजिब रोजी रोजगार की चाहत चाह नौकरी की करता नौजवान तलाश।।
नौकरी है तो सिपारिश नहीं
बिना जुगाड़ के नौकरी नहीं।
लेकर डिग्रियों का अम्बार दर दर घूमता फिरता नौजवान ।।
कही काम का अनुभव नहीं आड़े
काम मिलता ही नहीं तो अनुभव
कहाँ से लाये।।
टीवी अखबार में देखता रोजगार
के प्रचार जाता जब लेकर डिग्रियों के अम्बार मिल जाता जबाब भाई जो काबिल था उसे
मिला रोजगार ।।
क्या जिन्हें नौकरी नहीं मिलती
नाकाबिल अंगूठा छाप
कभी कहा था कवी घाघ ने
निसिद्ध चाकरी भीख निदान।।
अब निषिद्ध से प्रसिद्ध चाकरी
ही जीवन की चाक।
जिसपे घूमते माँ बाप संतानो के
आरजू के अवनि आसमान।।
सरकार के पास सिमित संसाधन
सिमित नौकरियों के अवसर
उसमे भी कोढ़ में खाज आरक्षण।।
कभी कभी तो रोजगार की तलाश
में बेहाल नौजवान भगवान् को
ही कर देता शर्मसार क्यों बनाया
ऊँची नस्ल की संतान।।
समाज में उंच नीच के भेद भाव से सैकड़ो साल रहा राष्ट्र गुलाम।
अब भी गुलामी का एहसास कराती उंच नीच का भेद भाव।।
रोजकार की तलाश में इधर उधर भटकता जाता थक हार।
मध्यम वान की बानगी करने
की हिम्मत नहीं जुटा पाता
व्यपार में पैसे की दरकार पैसा
है ही नहीं जाए तो जाए कहाँ।।
उत्तम खेती जनसंख्या के बोझ
में बाँट गयी झोपडी भी बन सके
इतनी भी नहीं रह गयी।।
माँ बाप की संतानो का अरमान
हताश निराश जिंदगी में साँसो
धड़कन की आश की करता
तलाश।।
बहुत तो ऐसे भी जो जिंदगी
का ही छोड देते साथ खुद गर्ज़
संतान।।
करें तो क्या करे निचे अवनि ऊपर
सुना आसमान।
शेष सिर्फ एक विश्वाश
पढ़ा लिखा ऊर्जावान नौजवान।
बी पी एल की छतरी का मोहताज़
सरकार की मेहरबानी निषिद्ध भीख की जिंदगी घिसती पिसती
के दिन चार।।
मुफ़्त राशन ,मुफ़्त मकान ,मुफ़्त शिक्षा, मुफ़्त है बहुत कुछ लेकिन
जिंदगी भीख मंगो जैसी कटोरा
लिये खड़े है अपनी नम्बर का इंतज़ार।।
क्या होगा भविष्य राष्ट्र का
जहाँ नौजवान पढा लिखा पास नहीं रोजी रोजकार नहीं नौकरी ना काम ना दाम।।
भीख दया की जिंदगी भय
भ्रम की मोहलत मोहताज़।।
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर