......डॉ.राधा वाल्मीकि....
शिक्षिका,समाजसेविका,कवयित्री
(संक्षिप्त परिचय)
************************
नाम - डॉ.राधा वाल्मीकि
पिता - श्री सियाराम वाल्मीकि
माता - श्रीमती मीनू देवी
जन्म - 12 अगस्त 1964 बरेली उ. प्र. (ननिहाल में)
गृह जनपद - पिथौरागढ़,(उत्तराखंड)
शिक्षा-
*****
एम. ए. (राजनीतिशास्त्र,इतिहास,अर्थशास्त्र,समाजशास्त्र,शिक्षाशास्त्र),बी.एड.,एल.एल.बी.,पी.एच.डी.(राजनीतिशास्त्र),हिमालय वुड बैज(स्काउटिंग)।
सम्प्रति-
******
पं.गो.ब.पं.कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर,उत्तराखण्ड के प्रबन्धन में संचालित पन्तनगर इण्टर कॉलेज में प्रवक्ता( इतिहास )
साहित्यिक एवं संस्थात्मक कार्य -
*********************
विद्यालय की पत्रिकाऐं, स्मारिका, निर्झरिणी, आह्वान का सम्पादन।
नवोदय पर्वतीय कलाकेन्द्र, पिथौरागढ़(1985),सृजन सांस्कृतिक समिति पन्तनगर(2006) की स्थापना में संस्थापक मंडल की सदस्या।
उपलब्धियां(राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर)-
*********************
"लॉंग टाइम अचीवर अवॉर्ड"13 सितम्बर 2014,भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड।
"डॉ. अम्बेडकर विशिष्ट सम्मान" 17अगस्त 2014
भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड।सम्मान2017
,1अक्टूबर 2017राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज चेतना संगठन नई दिल्ली।
"नेशनल वूमैन अचीवर अवॉर्ड",17 जून 2018 गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर,मध्य प्रदेश।
"समाज का गौरव" सम्मान,25 मई 2018,राष्ट्रीय संस्था भावाधस,अमृतसर।
"अम्बेडकर रत्न"सम्मान
31अक्टूबर 2018, वाल्मीकि आश्रम मेरठ।
" काव्य श्री" सम्मान 21अक्टूबर 2018, वाल्मीकि साहित्यिक चेतना मंच,सहारनपुर उ. प्र.।
"श्रेष्ठ कवयित्री सम्मान"2019 विश्व हिन्दी लेखिका मंच।
"मातृभूमि गौरव सम्मान"2019,विश्व हिन्दी रचनाकार मंच।
"नारीशक्ति सागर सम्मान"2019 विश्व हिन्दी लेखिका मंच।
"डॉ.अ्बेडकर साहित्य रत्न सम्मान"21जून 2019,प्रबुद्ध फाउंडेशन भारत,प्रयागराज।
"उत्तराखण्ड गौरव सम्मान" 27 जुलाई 2019,न्यूज 24 लाइव एवं रे फाउंडेशन।
"नीरज साहित्य रत्न सम्मान" 4 अगस्त 2019,विश्व हिन्दी रचनाकार मंच।
"अम्बेडकर रत्न सम्मान" 10 अगस्त 2019 महादलित परिसंघ भारत।
"शिक्षा मार्तण्ड सम्मान" 24 नवम्बर 2019,स्वर्ण भारत मिशन एवं दिशा फाउंडेशन दिल्ली।
"ग्लोबल अचीवर अवॉर्ड" 25 नवम्बर 2019,गोपाल किरण समाजसेवी संस्था ग्वालियर मध्य प्रदेश।
"डॉ.अम्बेडकर नेशनल फैलोशिप अवॉर्ड" 8 दिसम्बर 2019 भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली।
"माता सावित्रीबाई फुले गौरव सम्मान" 5 जनवरी 2020,सम्यक दृष्टि महिला समिती बरेली,उत्तर प्रदेश।
"अखिल भारतीय मेधावी सृजन सम्मान" 8 मार्च 2020 आदित्य फाउंडेशन वर्धा, महाराष्ट्र।
महादेवी वर्मा शक्ति सम्मान,2020 विश्व हिन्दी लेखिका मंच ।
साहित्य सितारे ,2020,
"उत्तम रचनाकार सम्मान, सारथी सम्मान 2020कलम बोलती है साहित्य समूह सूरत(गुजरात)
श्रेष्ठ रचनाकार,2020
वर्तमान अंकर साहित्य ,उत्तरांचल उजाला।
कोरोना वॉरियर्स सम्मान 2020 इंकलाब न्यूज दिल्ली,संवैधानिक क्रांति एवं युगधारा फाउंडेशन लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
"सर्वश्रेष्ठ सृजन सम्मान"16अगस्त2020
नव किरण साहित्य साधना मंच ।
"देशभक्ति काव्य सम्मान"2020,श्रेष्ठ सृजन सम्मान एव काव्य शिरोमणि सम्मान विश्व विज्ञानी काव्य साधना मंच।
अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल (मध्य प्रदेश) एवं हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन नीदरलैंड के संयुक्त तत्वावधान में 7अगस्त से 11 अगस्त तक "भारतीय वांड़मय में जीवन मूल्यों की वैश्विक स्वीकारोक्ति"विषय पर आयोजित पंच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार-2020 में शोधपत्र वाचन,सहभागिता प्रमाणपत्र से सम्मानित।
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा काव्य साधक सम्मान 2020
स्वर्ण भारत परिवार दिल्ली द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड 2020" से सम्मानित।
सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 'शिक्षा शिरोमणि सम्मान2020 से सम्मानित
युगधारा फाउंडेशन लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा युगधारा श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान 2020।
लखीमपुरखीरी उत्तरप्रदेश
काव्य रंगोली हिन्दी साहित्यिक पत्रिका द्वारा डॉ. राधाकृष्णन सम्मान 2020
हिन्दी साहित्य रत्न2020, स्वर्ण भारत परिवार
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार 2020
ग्लोबल गांधी पीस अवॉर्ड 2020,ल्वर्ण भारत परिवार।
प्रशस्ति पत्र-
**********
पं.दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्ठता पुरस्कार (विद्यालयी शिक्षा विभाग, उत्तराखंड)।
राष्ट्रीय शैक्षिक सेमीनरों में प्रतिभागिता पर सम्मान।
सामुदायिक रेडियो स्टेशन"जनवाणी"एवं संचार निदेशालय पन्तनगर द्वारा सामाजिक साहित्यिक प्रतिभागिता के लिए प्रत्येक वर्ष सम्मान।
कुलपति विश्वविद्यालय पन्तनगर द्वारा सम्मान।
समय-समय पर विभिन्न
शिक्षाधिकारियों,विधायकों,रेडक्रॉस सोसाइटी,राष्ट्रीय सेवा योजना,अनेकों सामाजिक संगठनों,संस्थाओं एवं गणमान्य जनों द्वारा सम्मानित।
प्रकाशन-
*******
विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में आलेख, कहानियाँ,गीत,कविताऐं प्रकाशित जैसे-प्रतिबद्ध,अम्बेडकर इन इंडिया,डिप्रेस्ड एक्सप्रेस, दलित दस्तक,ग्लोब दर्पण, कीर टाइम्स,वाल्मीकि बाण, वाल्मीकि जन सन्देश, वाडेकर टाइम्स,मूलनिवासी टाइम्स,उदय प्रभात, वंचित स्वर,हाशिए की आवाज, उत्तराखंड ज्योति, उत्तरांचल दर्पण,न्यूज प्रिंट,शाह टाइम्स,उत्तरांचल पत्रिका,साहित्यिक पत्रिका नारीशक्ति सागर आदि।
प्रकाशित पुस्तकें-
**************
अन्तर्मन की पीड़ा,फ़ुर्सत के लम्हे एकल काव्य-संग्रह।
साझा काव्य-संग्रह-हरसिंगार (सम्पादन)गुलदस्ता,काव्य दर्पण,व्यवस्था पर चोट,काव्यसंगम,फुलवारी,कोविड 19,मैं निःशब्द हूँ, ज़िन्दगी लॉकडाउन,देशबंदी,भारत की श्रेष्ठ कवयित्रियां,भारत माता की जय,आदि
सम्पर्क - ।।।/669 चकफेरी कॉलोनी, निकट- जनमिलन केन्द्र (कृषि विश्वविद्यालय कैम्पस),न
जिला-ऊधमसिंह नगर,उत्तराखण्ड।
पिनकोड-263145
स्थाई पता-धर्मशाला लाइन, निकट-सोल्जर्स बोर्ड जिला- पिथौरागड़,उत्तराखण्ड
पिनकोड-262501
मो0-9720460708,
रचनाऐं-
(1)
जिंदगी लॉकडाउन कर लो
********************
कोरोना को हल्के में लेने वालों,
बात मेरी इतनी सी सुन लो।
देश भले अनलॉक हो चुका,
तुम जिंदगी लॉकडाउन कर लो॥....
लॉकडाउन अब खत्म हो चुका,
पर कोरोना बढ़ रहा है।
लॉकडाउन तोड़ने वालों से ही,
जीवन खतरे में पड़ रहा है॥....
संक्रमित लोगों की संख्या,
तेजी से बढ़ने लगी है।
धैर्य संयम और बचाव की,
आवश्यकता पड़ने लगी है॥...
लापरवाही बरतने वालों सुन लो,
एक दिन ऐसा आएगा।
कोरोना तुम्हें भी अपना,
शिकार बना ले जाएगा॥...
जब अचानक तुम्हें किसी दिन,
तेज बुखार आ जाएगा।
गले में जकड़न दर्द होगा,
सांसो में व्यवधान आ जाएगा॥...
कोविड-19 का टेस्ट होगा,
और तनाव बढ़ जाएगा।
रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा में,
व्यक्ति अधमरा हो जाएगा॥...
यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी,
नगर पालिका /निगम में जाएगी।
अस्पताल फिर तय होगा और,
एंबुलेंस दनदनाती आएगी॥...
कॉलोनी में खिड़कियों से झांक फिर,
लोग तुम्हें देख हँसने लगेंगे।
नाना प्रकार की टिप्पणियां भी,
देख देख कर करने लगेंगे॥...
एंबुलेंस के कर्मचारी तब,
जरूरी कपड़े सामान रखवाएेंगे।
बेचारे घर के सदस्य तुम्हें,
बस देखते रह जाएेंगें॥...
और सोचने लगेंगे कि अब,
हममें से किसका नंबर है।
हमें कोरोना कैसे हो सकता है?
हम तो घर के अंदर हैं ॥...
सायरन की कर्कश आवाज से,
एंबुलेंस जब जाएगी।
फिर पुलिस प्रशासन द्वारा,
कॉलोनी सील की जाएगी॥
उधर मरीज को 14 दिन तक,
ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
दो वक्त का जीने मात्र का,
भोजन परोसा जाएगा॥...
टीवी,मोबाइल ,रिश्ते -नाते,
सब अदृश्य हो जाऐंगे।
तब बिस्तर और खाली दीवारें,
भूत भविष्य दिख लाऐंगे॥
फिर उपचार से यदि टेस्ट रिपोर्ट,
नेगेटिव आ जाएगी।
घर वापसी की सारी तब,
संभावनाएं बढ़ जाएेंगी॥...
और यदि अनहोनी हुई तो,
प्लास्टिक में कैद हो जाओगे।
शायद अपनों को अपना,
अंतिम दर्शन न दे पाओगे॥...
किसी इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में,
भस्म कर दिए जाओगे।
केवल मृत्यु-प्रमाण पत्र रूप में,
कागज बन घर जाओगे॥...
बात कड़वी है पर सच कहती हूँ,
जरूरी हो तभी घर से निकलो।
देश भले अनलॉक हो चुका,
तुम जिंदगी लॉकडाउन कर लो॥
------------
(2)
ज़िन्दगी इक सफ़र
***************
जन्म से लेकर मृत्यु तक,
ज़िन्दगी इक सफ़र है।
जीवन पर्यन्त किसी के लिए तो,
ये मुश्किलों से भरी डगर है॥
राह मे इसकी कहीं काटें तो,
कहीं बिखरे हुए फूल मिलेंगे।
कहीं सफलता की खुशियाँ तो,
कही असफलता के शूल मिलेंगे॥
ज़िन्दगी में सबको सब कुछ,
मिलता कर्मानुसार है...
गर्दिशों के दौर मिलेंगे,
खुशियों के भी ठौर मिलेंगे,
रिश्ते-नातों के रूप में,
जीवन में कई लोग मिलेंगे।
हंसते-गाते ग़म में उतरते,
आओ अब करते गुज़र हैं....
करें कुछ ऐसा सफल हो जीवन।
परहित परोपकारी हो जीवन।
करने पर परलोक गमन
भी,
कहलाए एक आदर्श जीवन।
सुख-दुख की इस छाँव-धूप में तब,
होती आसान ज़िन्दगी बसर है...
जिम्मेदारियों का बोझ उठाते,
सारे दायित्वों को निभाते।
बचपन की मुस्कान से जाने कब,
कराहते वृद्धावस्था में आते।
एक दिन फिर थम जाता है,
इस ज़िन्दगी का सफ़र है
ज़िन्दगी इक सफ़र है॥
-------------
(3)
मुश्किल में मुस्काना सीखो
*********************
मुश्किल में मुस्काना सीखो,
हँस कर ग़म भुलाना सीखो।
बाधाओं से लड़ना है तो,
धैर्यबल बढ़ाना सीखो॥
किसी का दर्द अपना कर देखो।
किसी का साथ निभा कर देखो।
अपना गम भी कम लगेगा,
दूसरों को हँसाकर देखो॥
कंटकमय ये जीवन पथ है,
पग संभलकर रखना सीखो।
राहें निष्कंटक हो जाएंगी।
कांटे तो हटाना सीखो॥
सुख-दुख जीवन के दो पहलू हैं,
इनमें समन्वय बनाना सीखो।
मुश्किल नहीं है कुछ भी करना,
हौंसले तो बढ़ाना सीखो॥
आसान लगेगी हर मुश्किल,
इनसे जरा तुम लड़ना सीखो।
रोना तो कायरता है तुम,
रोना नहीं मुस्काना सीखो॥
मुश्किल में मुस्काना सीखो,
हँसकर ग़म भुलाना सीखो।
----------
(4)
टूटते ख़्वाब
**********
एक पूरी हसीन दुनिया,
ख़्वाबों मे समायी होती है।
जीवन में बड़ा कुछ पाने की,
उम्मीदें लगाई होती हैं॥
एक तलाश खुशियों की,
जिन्हें हम खुली आँखों से
तलाशते हैं।
या बंद आंखों में संजोकर देखतें हैं।
हर वो मंजर,
जो बदल कर रख देता है तकदीर।
पर जब,
यही ख़्वाब..
यकायक टूटते हैं।
तिनका-तिनका होकर बिखरते हैं।
अश्रु बन आँखों से झरते हैं।
तब कर जाते हैं हृदय में,
घाव गंभीर।
तोड़ डालते हैं हर उम्मीद,
दे जाते हैं..
गहरी वेदना।
छा जाता है चेहरे पर,
उदासी का घना आवरण।
दिल कर लेता है फिर
एकान्तवास।
और कर लेता है,
ख़ामोशियों का वरण।
क्योंकि,
ख़्वाब टूटते ही...
उसकी वो दुनिया,
लुट चुकी होती है।
जो पहले से देखे,
सैकड़ों हसीन ख़्वाबों में,
समायी होती है।
टूटे हुए ख़्वाबों की स्थिति,
बड़ी दुखदायी होती है।
---------
(5)
विधा-हाइकु
दर्द
****
दर्द बड़ा ही
बेदर्द होता है जो
तोड़ देता है ॥1॥
इसका नाता
हर जीवन से है
जुड़ा रहता ॥2॥
दिल का दर्द
बंया नहीं करती
होंठों की हँसी॥3॥
बन नासूर
रिसते जख़्मों से ये
है तड़पाता ॥4॥
अकेलापन
दर्द में है सुहाता
सुकूं दिलाता ॥5॥
दिल परेशां
समझ नहीं आता
कुछ न भाता ॥6॥
नहीं है कोई
बांट सके जो दर्द
वो हमदर्द ॥7॥
------
स्वरचित
पन्तनगर,उत्तराखंड।