"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
डॉ0 रामबली मिश्र
निशा अतुल्य
डॉ० रामबली मिश्र
डॉ0 हरि नाथ मिश्र
डॉ०रामबली मिश्र
डॉ० रामबली मिश्र
सुनीता असीम
पँचपर्व सम्मान समारोह सूची
पँचपर्व समारोह 2020
पंच पर काव्य समारोह 2020 में प्रतिभाग करने के लिए निम्नलिखित महानुभाव द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया
संस्था प्रमुख अखिल विश्व काव्य रंगोली परिवार
पँचपर्व समारोह 2020
कार्यक्रम प्रमुख
लता विनोद नौवाल जी मुंबई-post
दयानन्द त्रिपाठी जी विशिष्ठ सहयोगी post
आदरणीया रश्मिलता मिश्रा जी सम्पादक बिलास पुर छग post
1-शोभा त्रिपाठी post
2-नाम फरजाना बेगम
तार बाहर चौक, बिलासपुर post
3-शशि लोहाटी post
4-राम नारायण साहू पेटियम post
5-वर्षा अवस्थी मिट्ठू बिलासपुर post
6-चंदन सिंह चांद post
7-कवयित्री दीप्ति प्रसाद कलकत्ता post
8-उषा जैन कोलकाता post
9-सीमा निगम,रायपुर post
10- नीलू सक्सेना देवास मप्र post
11- सुरेंद्र पाल मिश्र पूर्व निदेशक भारत सरकार post
12-राज कुमार सिंह सिसौदिया दिल्ली post
13-ज्योति तिवारी बाय अनिल तिवारी post
14- कान्ता तिवारी गंगचिरोली महाराष्ट्र post
15- अरविन्द श्रीवास्तव post
16-अंजनी सुधाकर जी बिलासपुर post
17- सौरभ पाण्डेय सुल्तानपुर post
18- लवी सिंह बहेड़ी बरेली post
19- डॉ उषा पाण्डेय जी कोलकाता post
20- जया मोहन प्रयागराज post
21- अरुणा शाह प्रेरणा post
22- अर्चना वालिया मुंबई post
23- डॉ शिवानी मिश्रा
प्रयागराज post
24- इंदू दीवान बाय आदरणीया लता मैम जी post
25-कवयित्री बिन्दू सिकंद बाय आदरणीया लता मेडम post
26- नागेंद्र नाथ गुप्ता ठाणे मुंबई post
27- सीमा शुक्ल अयोध्या post
28- प्रो शरद नारायण खरे
मंडला ,मप्र post
29- नीरज नीरू लखनऊ। post
30- Dr. Vandy Jais
डॉ वैंडी जैस post
31- प्रिया प्रिंसेज पंवार दिल्ली post
32- इंजी शिवनाथ सिंह जी लखनऊ post
33-अर्चना द्विवेदी अयोध्या post
34- अन्जनी अग्रवाल कानपुर। post
35 डॉ इन्दु झुनझुनवाला बैंगलौर post
36 चंदा पहलादका कोलकाता post
37 चंद्रभान सिंह चांद post
38- नीतेश उपाध्याय post
39- Dr प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, post
40- सोनी सिंह बाय लता मैम post
41 डॉ अर्चना प्रकाश जी लखनऊ post
42- लक्ष्मीकांत मुकुल post
43 मधु शंखधर प्रयागराज post
44- सुबोध झा झारखंड post
45-संगीता श्रीवास्तव छिंदवाड़ा post
46 यशपाल सिंह चौहान दिल्ली post
47-स्वदेश कुमारी प्रिंसिपल मुरादाबाद
48,49,50,रिजर्व काव्यरंगोली
विनय साग़र जायसवाल
ग़ज़ल
सर उठा कर जो सर-ए-राहगुज़र चलते हैं
ऐसे किरदार ज़माने को बहुत खलते हैं
हुस्ने -मतला-
हाथ में हाथ पकड़ कर यूँ चलो चलते हैं
ऐसे मौक़े भी कहाँ रोज़ हमें मिलते हैं
हमसे रौनक़ है हमेशा ही सनमख़ाने की
एक दीदार से वो गुल की तरह खिलते हैं
कैसे इज़हारे-मुहब्बत मैं भला कर पाऊँ
बात करने में सदा होंट मेरे सिलते हैं
रौशनी यूँ भी है महफ़िल में अदब की लोगो
दीप सारे ही लहू पी के यहाँ जलते हैं
जाम पीते हैं निगाहों से किसी की हम जो
मयकदे रोज़ नये हम पे यहाँ खुलते हैं
हुस्न की बज़्म में तुम पाँव संभल कर रखना
कितने दीवाने यहाँ हाथ सदा मलते हैं
मेरे मौला तू इन्हें यूँ हीं सलामत रखना
इन अमीरों से ग़रीबों के दिये जलते हैं
आपके एक तबस्सुम की बदौलत *साग़र*
मेरी आँखों में हसीं ख़्वाब कई पलते हैं
🖋️विनय साग़र जायसवाल
आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला
🌹🙏🌹सुप्रभात🌹🙏🌹
अंकुरित अन्न आमला अमरुद अंगूर अन्य खट्टे फल ,
शलजम सेव चुकंदर चौलाई केला बेर बिल्ब कटहल ,
टमाटर मूली पत्ते पालक पुदीना ताजी सब्जियां ताजे फल ,
बंदगोभी मुनक्का दूध दही दालें आजाद खाना देखकर ध्यान ।
नारंगी नींबू रोज रसदार फल लेना उचित प्रमाण,
इन सब में मिले विटामिन सी तुम लो इनको पहचान ।
मोतियाबिंद मसूड़े से खून व मवाद मुंह के बदबू से हो त्राण,
श्वेतप्रदर संधि शोथ स्कर्वी सांसों की कठिनाई से पाए आराम ।
एलर्जी सर्दी जुकाम आंख कान नाक के रोगों से मिल जाए आराम ,
अल्सर का फोड़ा चेहरे के धब्बे फेफड़े में मजबूती करें प्रदान ।
✍️आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले
डॉ0 हरि नाथ मिश्र
वहम(ग़ज़ल)
यदि मन में पलता ज़रा भी वहम है,
दुनिया लगे के यहाँ ग़म ही ग़म है।।
बहुत ही भयानक वहम भाव भरता,
लगे भूतखाना निजी जो हरम है।।
लाता विचारों में बदलाव झटपट,
वही शत्रु लगता जो अपना सनम है।।
सुकूँ-चैन सारे वहम छीन लेता,
छुपा साथ रहता सदा ही भरम है।।
कभी भी न निर्णय ये लेने देता,
बड़ा बेरहम ये न करता रहम है।।
ख़ुदा न करे के कभी ऐसा होए,
यदि हो गया समझो फूटा करम है।।
न चैन दिन में न रातों में नींदिया,
काँटे चुभोता जो बिस्तर नरम है।।
©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446373
डॉ० रामबली मिश्र
*आइये....(ग़ज़ल)*
आइये दिखाइये अब गगन प्यार का।
चाहता हूँ देखना मैं मगन यार का।।
आइये सुनाइये अब प्यार के भजन।
पूछिये कुछ हाल-चाल मजेदार का।।
होइयेगा गुम नहीं कभी भी भूलकर।
आइये आलोक बनकर इंतजार का।।
कीजिये वफा सदा कसम है प्यार का।
कीजिये सम्मान सदा वफादार का।।
प्यार को ईश्वर समझकर पूजिये सदा।
ईश की कसम में छिपा कसम प्यार का।।
प्यार के एहसान को न भूलना कभी।
मस्त-मस्त चीज है हृदय है प्यार का।।
प्यार को टुकड़ों में कभी देखना नहीं।
समग्रता की नींव पर है जिस्म प्यार का।।
प्यार में ही जाइये बहते हुये सदा।
आइये मनाइये नित पर्व प्यार का।
डॉ० रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801
एस के कपूर श्री हंस
*।।रचना शीर्षक।।*
*।।अनमोल है रिश्तों की सौगात,*
*इन्हें रखो संभाल कर।।*
अहम और वहम मानो तो
रिश्तों की आरी है।
जिद्द और मुकाबला रिश्ते
हारने की तैयारी है।।
अपनेपन ओअहसास में बसा
जीवन रिश्तों का।
झूठे रिश्ते स्वार्थ में मुफ्त
की सवारी है।।
दिल समुन्दर रखो कि नदी
खुद मिलने आयेगी।
एक दूजे के सम्मान से ही
दोस्ती खिलने पायेगी।।
मत तुलना करते रहें दुःख का
कारण बनती है।
मन में ईर्ष्या तो जरूर दोस्ती
टूटने को जायेगी।।
रिश्ते जिये जाते हैं और रिश्ते
निभाये जाते हैं।
खुद हार कर भी कभी रिश्ते
जिताये जाते हैं।।
जहर यूँ नहीं घुलता एक बार
में जाकर कहीं।
नासमझी में तिल तिल रिश्ते
तुड़वाये जाते हैं।।
*रचयिता।।एस के कपूर "श्री हंस"*
*बरेली।।।*
मोब।।। 9897071046
8218685464
नूतन लाल साहू
श्रृद्धा
जब नाव भी तेरी,दरिया भी तेरा
लहरें भी तेरी और हम भी तेरे
तो डूबने का क्या,खौफ करे प्रभु जी
प्रभु जी तेरा लाल हूं मै
तू भूल न जाना
जैसा भी हूं,तेरा अंश हूं
मुझे कभी न भुलाना
भूल गया था तुझको
जग की माया मोह में
आज फिर से मैंने पुकारा है
प्रभु जी दे दे सहारा
मेरा और न कोई ठिकाना
जब नाव भी तेरी, दरिया भी तेरा
लहरें भी तेरी और हम भी तेरे
तो डूबने का क्या, खौफ करे प्रभु जी
उलझी हुई है मेरी जिंदगी
प्रभु जी फिर से सजाना
तेरी महिमा है बड़ी भारी
आकर मुझे राह दिखाना
क्या भूल हुई मुझसे
जो भूल गया था,तेरा दिखाया डगर
मझधार में है,मेरी नैय्या
सुझे नहीं किनारा
हो जाऊ तुझमे,ऐसी मगन
ना डोलाए,तेरी माया
जन्मो का है,भक्त भगवान का नाता
सुन लो न अर्जी हमारा
टूटे न अपना रिश्ता
ये भक्त है तुम्हारा
जब नाव भी तेरी, दरिया भी तेरा
लहरें भी तेरी और हम भी तेरे
तो डूबने का क्या, खौफ करे प्रभु जी
नूतन लाल साहू
डॉ0 हरि नाथ मिश्र
षष्टम चरण(श्रीरामचरितबखान)-14
अंगद-क्रोधइ भवा अपारा।
सुनि रावन बरनत गुन सारा।
कह अंगद सुनु सठ-अभिमानी।
अचरज बड़ तुम्ह राम न जानी।।
जाकर परसु सहसभुज मारा।
नृपहिं असंख्य-अनेक पछारा।।
तासु दर्प रामहिं लखि भागा।
राम न नर सुनु अधम-अभागा।।
राम न मनुज जिमि गंग न सरिता।
दान न अन्न,न रस अमरीता ।।
पसु नहिं कामधेनु जग जानै।
कल्प बृच्छ नहिं तरु कोउ मानै।।
कामदेव नहिं होंय धनुर्धर।
राम ब्यापहीं सकल चराचर।।
गरुड़ नहीं साधारन चिरई।
चिंतामनि नहिं पाथर भवई।।
धाम बिकुंठ मान जे लोका।
ऊ मूरख माटी कै ढोंका।।
भगति अखंड राम जग माहीं।
लाभ न मानहु रे सठ ताहीं।।
सुनु रावन, नहिं सेष बियाला।
प्रभु हमार बिराट-विकराला।।
पुरुष नहीं प्रभु राम दयालू।
महिमा-मंडित राम कृपालू।।
कपि न होंहिं हनुमत दसकंधर।
लंक जराइ गए सुत-बध कर।।
मान मरदि तव बाग उजारा।
करि न सकउ कछु,रहि बेचारा।।
तजि सभ बयरु औरु चतुराई।
भजहु तुरंत राम-रघुराई ।।
जदि बिरोध कीन्ह रघुराई।
संकर-ब्रह्म न सकें बचाई।।
रघुबर जदि सकोप सर मारहिं।
एक बान दस सीसहिं ढाहहिं।।
कंदुक इव लुढ़कहिं तव आनन।
कपि सभ खेलहिं आनन-फानन।।
अस सुनि रावन जर तन-बदना।
जरत अनल जनु बहु घृत पड़ना।।
दोहा-जानत नहिं तुम्ह मोर बल,अब मत करउ बिबाद।
कुंभकरन मम भ्रात-सुत,इंद्रजीत-घननाद ।।
डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
राजेंद्र रायपुरी
😊😊 जग जाहिर बात 😊😊
जग जाहिर ये हो गया,
हैं वे नहीं किसान।
जो बैठे हैं सड़क पर,
अपनी भृकुटी तान।
अपनी भृकुटी तान,
सुनो बैठे वो नेता।
जिनकी गली न दाल,
और छिन गया लॅ॑गोटा।
सच कहता कविराय,
सड़क पर सारे ही ठग।
छुपी कहाॅ॑ है बात,
गई हो ये जाहिर जग।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कालिका प्रसाद सेमवाल
~~~सरस्वती वंदना~~~
~~~~~~~~~~~~~
*माँ मुझे ऐसा वर दे दो*
★★★★★★★★★★
वर दे वरदायिनी वर दे,
मैं काव्य का पथिक बन जाऊँ,
थोड़ी सी कविता माँ मैं लिख पाऊँ,
भावों की लड़ियों को गूँथू,
इस कविता रुपी माला से,
मैं भी अभिसिंचित हो जाऊँ।
सबके हित की बात लिखू मैं,
बाहर -भीतर एक दिखूँ मैं,
हृदय में आकर बस जाओ,
नेह राह पर चलू मैं नित,
मात अकिंचन का नमन स्वीकार करो,
जीवन में भर दो अतुलित प्यार।
मुक्त भावों के गगन में उड़ सकूं,
निर्मल मन से हर किसी से जुड़ सकूं,
मुक्त कर दो मेरे हृदय के दोषों को,
दम्भ, छल, मद, मोह -माया दोषो से,
व्योम सा निश्चल हृदय विस्तार दो,
माँ मुझे ऐसा वर दे दो।
★★★★★★★★★★
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड
काव्य रँगोली आज के सम्मानित रचनाकार प्रीति शर्मा" असीम" कवयित्री
परिचय -
नाम - प्रीति शर्मा" असीम" (कवयित्री/ लेखिका
नाम -प्रीति शर्मा "असीम"
पिता का नाम -श्री प्रेम कुमार शर्मा
माता का नाम-श्रीमती शुभ शर्मा
पति का नाम-श्रीमान असीम शर्मा
जन्मतिथि -30 -9-1976.
स्थायी पता-वार्ड न०8,निकट गुरुद्वारा, नालागढ़,जिला-सोलन(हिमाचल प्रदेश)पिन-174101
पत्राचार पता-उपरोक्त
शिक्षा- एम.ए.( हिंदी ,अर्थशास्त्र ) B.Ed
रुचि-पढ़ना,लिखना,खाना बनाना, रचनात्मक कार्य आदि।
भाषा ज्ञान - हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी।
पदनाम- गृहिणी
संगठन- नालागढ़ कला साहित्य मंच
प्रकाशित रचनाएं-
*एकल काव्य संग्रह - 1. जिंदगी के रंग
2. प्रेरणा
*संयुक्त काव्य संग्रह -
1.आखर कुंज ,
2.समंदर के मोती,
3.love Incredible,
4.सहित्य धारा,
5.रत्नावली
6. दिल चाहता है
7. मजदूर
8. पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
9. पिता
10. बेटियां
11. सृजन संसार
12. नदी
13. अब आ जाओ
14. देश की 11कावित्रिया
15. मां मां मेरी मां
* देश- विदेश की पत्र -पत्रिकाओं मैं कविता आलेख का प्रकाशन
#सम्मान
*Certificate of Appreciation
National level online Poetry Competition
*अटल काव्य सम्मान
*मेरी कलम हिन्दी बोल रचनाकार सम्मान
* साहित्य गौरव सम्मान
* साहित्यनामाEminence सम्मान "उम्मीद'
* स्टोरी मिरर- Trophy winner
1Nonstop November
2My life My Words
*Certificate of Appreciation (Story Mirror)
#Non stop November
#My life my words
#Mera Bharat
#Yes, I write season-2
#StoryMirror School writing competition 2019.Winner
* प्रखर गूँज रत्नावली सम्मान
* नवीन कदम उत्कृष्ट सृजन सम्मान2019
* साहित्य श्री सम्मान
* प्रखर साहित्य सम्मान
* वीणा पाणी साहित्य सम्मान
* कीर्तिमान साहित्य सम्मान *सरस्वती पुत्री सम्मान
*साहित्य शिल्पी सम्मान
*अक्षय काव्य सहभागिता सम्मान
*कीर्तिमान क्षेत्र सम्मान
* साहित्य वसुदा गौरव सम्मान *साहित्य गौरव मासिक उन्नाव दिसंबर 2019
*साहित्यनामा सृजन सम्मान
*अटल काव्यांजलि श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान
*Certificate of Achievement (second position in poetry competition)
*Certificate of Emergence April 2020
*सुमित्रानंदन पंत स्मृति सम्मान
* सूर्योदय साहित्य सृजन सम्मान
* इंकलाब सृष्टि रक्षक सम्मान
*नवीन कदम उत्कृष्ट सृजन सम्मान2020
* देवभूमि हिम साहित्य मंच श्रेष्ठ रचना का सम्मान
*शब्द साधक साहित्य सम्मान *हिन्दी साहित्य ज्योतिपुंज सम्मान
*वर्तमान अंकुर श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान पत्र
*Certificate of Appreciation" Online Quiz on Hindi Language "
*काव्य कलश उत्कृष्ट रचना लेखन सम्मान
*Aagaman-Certificate of Excellence
* मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान
* काव्यरंगोली ऑनलाइन सावन उत्सव श्रेष्ठ रचनाकर सम्मान
* श्री देशना लघु कथा एवं काव्य प्रतियोगिता 2020 प्रशस्ति पत्र
* माँ सिया साहित्य अकादमी सम्मान पत्र
* देशभक्त सहित सम्मान 2020
* साहित्य सुषमा सम्मान पत्र
*Certificate of writing star
* साहित्य वसुधा उत्कृष्ट रचना सम्मान
* डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन साहित्य सम्मान
* हिंदी भाषा विघ्नहर्ता गणेशा जी स्पर्धा के द्वितीय विजेता सम्मान
* जश्न -ए -आजादी सम्मान पत्र 2020
* राष्ट्रीय साहित्य शिक्षाविद सम्मान 2020
* महादेवी वर्मा सम्मान 2020
*
Mobile 8894456044
E-mail aditichinu80@gmail.com
[13/09 7:01 pm] Preeti Kumar: मैं हिंद की बेटी हिंदी
भारत के ,
उज्ज्वल माथे की।
मैं ओजस्वी ......बिंदी हूँ।
मैं हिंद की बेटी .....हिंदी हूँ।
संस्कृत, पाली,प्राकृत, अपभ्रंश की,
पीढ़ी -दर -पीढ़ी ....सहेली हूँ।
मैं जन-जन के ,मन को छूने की।
एक सुरीली .......सन्धि हूँ।
मैं मातृभाषा ........हिंदी हूँ।
मैं देवभाषा ,
संस्कृत का आवाहन।
राष्ट्रमान ........हिंदी हूँ।।
मैं हिंद की बेटी..... हिंदी हूँ।
पहचान हूँ हर,
हिन्दोस्तानी की.... मैं।
आन हूँ हर,
हिंदी साहित्य के
अगवानों की........मैं।।
मां ,
बोली का मान हूँ...मैं।
भारत की,
अनोखी शान हूँ......मैं।।
मुझको लेकर चलने वाले,
हिंदी लेखकों की जान हूँ ....मैं।
मैं हिंद की बेटी..... हिंदी हूँ।
मैं राष्ट्र भाषा .........हिंदी हूँ।
विश्व तिरंगा फैलाऊँगी।
मन -मन हिन्दी ले जाऊँगी।।
मन को तंरगित कर।
मधुर भाषा से।
हिंदी को,
विश्व मानचित्र पर,
सजा कर आऊँगी।।
स्वरचित रचना
प्रीति शर्मा "असीम" नालागढ़ हिमाचल प्रदेश
[09/11 4:21 pm] Preeti Kumar: इंसान के शौंक
वाह रे !!!! इंसान....???
बदलते परिवेश में,
क्या-क्या शौक हो गए।
गरीब के हिस्से में "गाय"
और अमीरों के "कुत्ते "
पालने के शौक हो गए।
वाह रे !!!! इंसान.....???
बदलते परिवेश में,
क्या-क्या शौक हो गए।
आधुनिकता - दिखावे का,
ऐसा......... नशा चढ़ा।
गाय दूध दे कर भी,
बासी रोटी और कचरे के,
ढेर पर चर रही।
कुत्ते के लिए अच्छे-अच्छे बिस्किट और मांस-मछली की भेंटे चढ रही।
वाह रे.!!!!..... इंसान ??? बदलते परिवेश में,
क्या-क्या शौक हो गए।
जरा सोचो.......
जिंदगी के सच,
अंधविश्वास....... ¿¿¿
कहकर नहीं छूट जाएंगे।
सच को ना मानने से,
सच के मायने नहीं बदल जाएंगे।
गाय को "माता" का दर्जा
जब तक ना दे पाओगे।
"कुत्ता "बेचारा तो.. नीरीह
वफादार जीव है।
तुम उससे नीचे स्थान पाओगे।
प्रीति शर्मा असीम नालागढ़ हिमाचल प्रदेश
उक्त रचना नितान्त मौलिक और अप्रकाशित है।
[02/12 12:51 pm] Preeti Kumar: विषय -एड्स जागरूकता
#शीर्षक-एड्स से खुद को बचाएं
जीवन को एड्स से बचाएं।
ना कि भ्रांतियां फैला कर,
सामाजिक परिवेश को असंतुलित कर जाएं।
जीवन को एड्स से बचाएं।
केवल शारीरिक संबंध कहकर,
सत्य से मुंह ना छुपाए।
रक्त चढ़ाते समय,
एच.आई.वी. पॉजिटिव की जांच भी करवाएं।
जीवन को एड्स से बचाएं।
ना कि भ्रांतियां फैला कर,
सामाजिक परिवेश को असंतुलित कर जाएं।
बीमारी से लड़ें,
ना कि बीमार को जताकर,
उसे मौत के आगे कर जाएं।
हर बार इंजेक्शन में,
नई सुई का प्रयोग कर सुरक्षा अपनाएं।
असुरक्षित यौन -संबंध से,
अपना और समाज का जीवन बचाएं।
एड्स के डर को,
जागरूकता से एड्स मुक्त बनाएं।
#स्वरचित, मौलिक, अप्रकाशित रचना
प्रीति शर्मा "असीम "
नालागढ़ हिमाचल -पंजाब
[06/12 3:38 pm] Preeti Kumar: किसान
हाथ की लकीरों से लड़ जाता है।
जब बंजर धरती पे,
अपनी मेहनत के हल से लकीरें खींच जाता है।
हाथ की लकीरों से लड़ जाता है।
कभी स्थितियों से कभी परिस्थितियों से,
दो- दो हाथ कर जाता है।
वो पालता है,पेट सबके।
खुद आधा पेट भर के,
मुनाफाखोरी के आगे,
हाथ -पैर जोड़ता रह जाता है।
हाथ की लकीरों से लड़ जाता है।
जो जीवन को जीवन देता है।
सबको अपनी मेहनत से ऊचाईयां देता है।
उसकी महानता को,अगर समझें होते।
कर्ज में डूबे किसान,फांसी पर यूं न चढ़ें होते।।
आज अनशन लेकर,सड़कों पर क्यों खड़े होते।
दीजिए सम्मान,उसे......जिस का हकदार है।
वह धरा पर,जीवन धरा का प्राण है।
डॉक्टर, इंजीनियर .....बनने से पहले,
जीवन देने वाला है।
अमृत सदृश रोटी हर रोज देने वाला है।।
स्वरचित रचना
@प्रीति शर्मा "असीम"
नालागढ़ हिमाचल -पंजाब
[07/12 4:26 pm] Preeti Kumar: मानव अधिकार
संविधान ने जब,
मानव अधिकारों का गठन किया।
लोकतंत्र की देकर ढाल जब, मानव अधिकारों का संगठन किया।
मानव अधिकार...लेकर " देश का मानव" इतना मग्न हुआ।
अपने देश के प्रति भी....कर्तव्य है।
इस बात का कहां उसे स्मरण हुआ।
संविधान ने जब,
मानव अधिकारों का गठन किया।
आजादी थी....अभिव्यक्ति की,
लोकतंत्र की.... यह ऐसी शक्ति थी।
शक्ति का....वह दुरुपयोग हुआ। हर नीति का बस..... विरोध-दर - विरोध हुआ।
संविधान ने जब,
मानव अधिकारों का गठन किया। लोकतंत्र की देकर ढाल जब, मानव अधिकारों का संगठन किया।
धर्मों की आजादी क्या... दी ।
हर धर्म, दूसरे धर्म का कातिल हुआ।
मानव अधिकारों की तकड़ी में हर शक्तिशाली का तोल हुआ।
मानव धर्म का कहीं नहीं मोल हुआ।
संविधान ने जब मानव अधिकारों का गठन किया।
लोकतंत्र की देकर ढाल जब मानव अधिकारों का संगठन किया।
अधिकारों के लिए लड़ा समाज। अनशन -आंदोलन पर अड़ा समाज।
हर मुद्दे पर पार्टी बाजी हुई।
घटिया राजनीति की कामयाबी हुई।
अंधी भेड़ों की अगवानी में,
अधिकारों के लिए बस लड़ाई हुई।
लेकिन मानव कर्तव्य अदा ना करता रहा।
सविधान के अधिकारों पर लड़ता रहा।
कर्तव्य विधान से हरता रहा।
#प्रमाण- रचना नितांत मौलिक स्वरचित
स्वरचित रचना
प्रीति शर्मा "असीम "
नालागढ़ हिमाचल- पंजाब
डॉ0 हरि नाथ मिश्र
बाल-गीत
नाना मुझको पैसे दे दो,
जैसे-तैसे-वैसे दे दो।
मुझको टॉफ़ी खानी है-
देती मुझे न नानी है।।
चंदू चाचा पैसे लेते,
लेकर पैसे तब हैं देते।
नहीं वहाँ चलती मनमानी-
चलती वहाँ न खींचातानी।।
मेले में है जाना नाना,
खोलो अपना अभी खजाना।
पूड़ी-दही-जलेबी खाना-
नानी हेतु जलेबी लाना।।
मेले में हैं बहुत खिलौने,
मिलते नहीं हैं औने-पौने।
सबके पैसे भी देना है-
पैसे देकर ही लेना है।।
रामू-श्यामू,नंदू-मोहन,
संग रहेगा छोटू सोहन।
और रहेगी गुड़िया रानी-
खायेंगे हम पूड़ी-पानी।।
मेरे नाना अच्छे नाना,
कोई करना नहीं बहाना।
मेले में है मुझको जाना-
पैसे देकर खाओ खाना।।
©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
डॉ0 हरि नाथ मिश्र
लिख रहा हूँ....ग़ज़ल
पूछो न मुझसे मैं क्या लिख रहा हूँ,
तुम्हारे लिए मैं ग़ज़ल लिख रहा हूँ।।
बहुत ही दिनों से तू थी कल्पना में,
तुम्हारे लिए मैं सजल लिख रहा हूँ।।
तुम्हें अक्षरों से विभूषित करूँगा,
मैं दास्ताँ इक नवल लिख रहा हूँ।।
हमेंशा-हमेंशा चमकती रहोगी,
हर्फ़ इश्क़ का मैं धवल लिख रहा हूँ।।
बिठाउँगा तुमको मैं रानी बना के,
सुनो,दास्ताने-महल लिख रहा हूँ।।
पहेली बना प्रश्न जो था अभी तक,
कठिन प्रश्न का आज हल लिख रहा हूँ।
हम जब मिले थे कभी वर्षों पहले,
गिन के वही सारे पल लिख रहा हूँ।।
°©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
डॉ० रामबली मिश्र
*तेरी याद में. (ग़ज़ल)*
तेरी याद में अब ग़ज़ल लिख रहा हूँ।
मोहब्बत का मारा सजल लिख रहा हूँ।।
नफरत से टूटा हुआ यह हृदय है।
भजन करके तेरा भजल लिख रहा हूँ।।
हाथी की मस्ती से हो कर प्रभावित।
तेरी आरजू में हजल लिख रहा हूँ।।
नजरों में मेरे तुम्हीं इक गड़े हो।
बड़े प्रेम से इक नजल लिख रहा हूँ।।
बजाता हूँ बाजा मधुर स्वर-त्वरा में।
बहुत आशिकी में बजल लिख रहा हूँ।।
आँखों की काजल में खुशबू है तेरी।
तेरी देख आँखें कजल लिख रहा हूँ।।
मजा तेरा यौवन मजी है जवानी।
सुंदर वदन पर मजल लिख रहा हूँ।।
सुहाना सुजाना सजावट सुघर श्री।
चेहरे पर तेरे महल लिख रहा हूँ।।
रचनाकार:डॉ० रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801
निशा अतुल्य
कान्हा स्तुति
13.12.2020
कान्हा मुरली निराली है
बजती मधुर मधुर
मन को भा जाती है
कभी बन राधा झूमें
कभी मीरा बन जाती है ।
मोर मुकुट सिर पर है
गले वैजयंती माला है
छवि कुंडल की प्यारी
करधनी कटि न्यारी है ।
कमल नयन प्रभु तुम
मन सबका मोह लिया
प्रेम पढा सबको
गीता का ज्ञान दिया ।
जब धर्म युद्ध हो खड़ा
तब कोई नहीं किसी का
कर सत्य को तू धारण
बस राह बना सबका ।
राधा ने नाम लिया
राधा कृष्ण बना
मुरली पुकारे राधा
मीरा ने नाम जपा ।
प्रभु भव से हमें तारो
ये जीवन भार बना
जो जपते नाम तेरा
उन्हें जीवन उल्लास मिला ।
स्वरचित
निशा अतुल्य
डॉ० रामबली मिश्र
*हाय मनमीत... (ग़जल)*
हाय मेरे मीत तुम बेजोड़ हो।
रच रहे संसार को दिलजोड़ हो।।
है बहुत रचना निराली तुम रचयिता।।
तुम स्वयं अनमोल प्रिय बेजोड़ हो।।
रच रहे हो सृष्टि को अपना समझ।
रात-दिन की तुम सहज गठजोड़ हो।।
पावनी अमृत हवा की चाल सी।
गंदगी को मात दे मुँहतोड़ हो।।
तुम हमारे प्यार की दीवार सी।
हर तरह की बात पर समकोण हो।।
प्यार तेरा पा हुआ पागल बहुत।
प्रेम में नित नाचती हमजोड़ हो।।
रागिनी बनकर चहकती हॄदय में।
प्रेम में राधा सरीखा जोड़ हो।।
रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801
*शुभनुमा (ग़ज़ल)*
बहुत सुंदर भावों की विद्योतमा हो।
मेरी रात रानी लुभानी नुमा हो।।
तेरे प्यार का मैं दीवाना बना अब।
वीरांगना रक्षिका मोहकमा हो।
तुझ में समा कर थिरकता मचलता।
दिन-रात तुम मेरी प्यारी गुमां हो।
मोहब्बत क्या होती बताऊँगा तुझ को।
चलो उड़ गगन में तुम्हीं नीलिमा हो।।
तोड़ूंगा जग से पुराने सब रिश्ते।
नवेली नयी नित्य तुम प्रीतिमा हो।।
बड़े नाज से तुझको पाला है मन में।
तुम्हीं मेरे दिल में शिव गंगानुमा हो।।
परम शांत हो कर वदन चूम लूँगा।
पंखुड़ियां चुसाती तुम्हीं आसमां हो।।
भले झाड़ियाँ हों या हो बीहड़ जंगल।
चुंबन ले गाती सदा गीतिमा हो।।
करती हो बातें सदा अंक में भर।
दिल को लुभाती तुम्हीं शुभगमा हो।।
रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हृहरपुरी
9838453801
डॉ० रामबली मिश्र
*अनमोल रचना*
*(दोहा)*
वह रचना अनमोल है, रचे जो सुंदर देश।
अच्छे उत्तम भाव से, दे शुभमय संदेश।।
मौलिक रचना अति सहज, रचे सुखद संसार।
दिव्य भाव अनमोल से, हो सबका सत्कार।।
कीर्तिमती रचना वही,जो दे सबको प्यार।
सबके प्रति सद्भाव का, करे नित्य विस्तार।।
वह रचना अनमोल है, जिसके मीठे बोल।
मधुर भाव से सींच कर, देती दिल को खोल।।
उत्तम रचना सर्व प्रिय, सबके प्रति उपकार।
हर लेती है दनुज के, गन्दे मनोविकार।।
रचना अतिशय दिव्य वह, जिसमें मानव मूल्य।
मानवता की सीख से, ओतप्रोत अति स्तुत्य।।
डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801
अंजुमन आरज़ू
वज़न - 2122 2122 2122 2
ग़ज़ल
हुक्मरानों से हुई तकरार दफ़्तर में ।
सिरफिरी है आजकल सरकार दफ़्तर में ।
जब से आयी इक हसीं गुलनार दफ़्तर में ।
शाह ज़ादे हो गये बीमार दफ़्तर में ।
सल्तनत मेहरुननिशा की ज़द में है जब से,
नाम का ही है फ़कत सरदार दफ्तर में ।
कुछ नये पैदल वज़ीरी में लगे जब से,
बादशाहों की हुई तय हार दफ़्तर में ।
हाज़िरी है लाज़मी और नाम का है काम,
हो रहा है वक़्त यूँ बेकार दफ़्तर में ।
बतकही में हैं बड़े मशरूफ़ मुंशी जी,
फ़ाइलों का लग रहा अंबार दफ़्तर में ।
रोज़ चक्कर काटते कितने मुसद्दी से,
घूमते फिरते मिलें क़िरदार दफ़्तर में ।
मर गया भोला न उसको मिल सकी पेंशन,
अर्ज़ियाँ हैं वज़्न दिन बेकार दफ़्तर में ।
जाँच को आएँ जो अफ़सर तो निकम्मों के,
काम की फिर देखिए रफ़्तार दफ़्तर में ।
चापलूसी करके शातिर है मज़े में और,
माहिरों पर है तनी तलवार दफ़्तर में ।
रब की रहमत से रही है शान से अब तक,
'आरज़ू' की ऊँची ही दस्तार दफ़्तर में ।
-©️ अंजुमन 'आरज़ू'✍️
अदक़ लफ़्ज़ :-
ज़द = काबू
मेहरुननिशा= नूरजहां का नाम
मुंशी = लिपिक
भोला = हरिशंकर परसाई जी के व्यंग्य का एक पात्र
दस्तार = पगड़ी, प्रतिष्ठा
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...